Shimla News: शिमला में अवैध डंपिंग कर रहे माफिया पर सख्ती, वन विभाग ने काटा 22 हजार रुपये का चालान
Shimla News: एबीपी न्यूज ने शिमला में हो रही अवैध डंपिंग की खबर को प्रमुखता से उठाया था. इसके बाद वन विभाग ने अवैध डंपिंग कर रही गाड़ी का 22 हजार का चालान काटा है
Illegal Dumping In Shimla: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) के बाईपास रोड पर अवैध डंपिंग (Illegal Dumping) कर रहे माफिया के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर राजेश शर्मा ने अवैध डंपिंग कर रही गाड़ी का 22 हजार का चालान काटा है.
साथ ही उन्होंने अवैध डंपिंग कर रहे माफिया को चेतावनी दी है कि शहर में इस तरह जगह-जगह अवैध डंपिंग करने का खेल अब नहीं चलेगा. नियमों का उल्लंघन करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
एबीपी न्यूज ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
शुक्रवार सुबह एबीपी न्यूज ने शिमला के बाईपास रोड पर हो रही अवैध डंपिंग की खबर को प्रमुखता से उठाया. एबीपी न्यूज ने अवैध डंपिंग कर रहे माफिया का वीडियो अपने दर्शकों तक पहुंचाया. इस वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा था कि एक ड्राइवर गाड़ी से देर रात अवैध डंपिंग करने के लिए बाईपास रोड पर पहुंचा था. यह डंपिंग वन क्षेत्र में की जा रही थी. डंपिंग के लिए ड्राइवर अपने एक सहयोगी के साथ पहुंचा था जिसका 22 हजार रुपए का चालान काटा गया है. वन विभाग के डिविजनल फॉरेस्ट अधिकारी राजेश शर्मा ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए मामले में बड़ी कार्रवाई की.
अवैध डंपिंग की शिकायत करें आम लोग- DFO
शिमला शहर के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर राजेश शर्मा ने कहा कि वो शहर में इलीगल डंपिंग रोकने के प्रतिबद्ध हैं. उनकी टीम रात के वक्त लगातार गश्त करती है. राजेश शर्मा ने जनता से अपील की है कि अगर उन्हें कोई इस तरह अवैध डंपिंग करता नजर आए, तो वो इसकी जानकारी विभाग तक पहुंचा सकते हैं. इसके लिए आम लोग डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर राजेश शर्मा के नंबर 9418055849 और रेंज ऑफिसर सौरव झिंगटा के नंबर 9816654437 पर सीधा संपर्क कर सकते हैं.
वनों के साथ जान को भी खतरा है अवैध डंपिंग
अवैध डंपिंग की वजह से जंगल में लगे छोटे सेपलिंग को नुकसान होता है. साथ ही जंगल में रहने वाली छोटी प्रजाति भी खत्म हो जाती हैं. कुछ माफिया डंपिंग जंगलों में न कर बीच सड़क पर ही कर देते हैं. इससे सड़क पर दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है. सड़क किनारे लगे मिट्टी के ढेर से बड़ा हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है. खासकर बाइक चलाने वाले लोगों के लिए यह खतरा कई गुना अधिक होता है.