Himachal News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) में बर्फबारी की आशंका के बीच नगर निगम शिमला पूरी तरह अलर्ट (Alert) मोड पर है. नगर निगम शिमला में बर्फ होने की स्थिति में सड़कें दुरुस्त करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके लिए सभी कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं. मौके पर मशीनरी और अधिकारियों की भी तैनाती कर दी गई है.
अस्पताल जाने वाली सड़क को बहाल करना प्राथमिकता
मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center) के मुताबिक, 11-12 जनवरी को शिमला में बर्फबारी के आसार हैं. इस बीच नगर निगम शिमला के सामने सबसे पहले अस्पताल को जाने वाले रोड को खोलने की चुनौती रहती है. बर्फबारी (Snowfall) होने की स्थिति में सबसे पहले इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, कमला नेहरू अस्पताल और दीनदयाल उपाध्याय क्षेत्रीय अस्पताल की तरफ जाने वाली सड़क को बहाल करने का काम किया जाएगा. नगर निगम शिमला ने शहर को अलग-अलग जोन में बांटा है. हर जोन की जिम्मेदारी जूनियर इंजीनियर को सौंपी गई है.
अलर्ट मोड पर नगर निगम के अधिकारी
नगर निगम (Municipal Corporation) प्रशासन का दावा है कि जिन सड़कों पर फिसलन की समस्या होगी, वहां रेत और मिट्टी बिछाई जाएगी. शिमला शहर में सबसे ज्यादा जाखू, मालरोड, लक्कड़ बाजार, छोटा शिमला, भराड़ी, संजौली और लोअर बाजार के इलाके में बर्फबारी होती है. यहां अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.
लोगों को कम से कम होगी असुविधा
नगर निगम के कर्मचारियों के अलावा 150 मजदूरों को भी बर्फ हटाने के काम में लगाया जाएगा. इसके लिए नगर निगम शिमला ने पहले ही टेंडर पूरे कर लिए हैं. शहर की मुख्य सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं. छोटी सड़कों पर रोबोट बर्फ हटाएंगे. नगर निगम प्रशासन का कहना है कि वह बर्फबारी के लिए पूरी तरह तैयार है. लोगों को इस दौरान किसी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: Himachal Crime News: शिमला में शादी का झांसा देकर दिव्यांग लड़की से बनाए शारीरिक संबंध, फिर हुआ फरार