Shimla News: राजधानी शिमला (Shimla) में दोपहर को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बंदर (Monkey) ने एक आदमी का कैश से भरा बैग छीन लिया. यह व्यक्ति बीएसएनएल ऑफिस में बिल जमा कराने के साथ बैंक में कैश जमा कराने के लिए पहुंचा था. जैसे ही व्यक्ति बीएसएनल ऑफिस से बिल जमा करा कर बाहर निकला, बंदर ने उससे यह बैग छीन लिया.
बंदर ने हवा में उड़ाए नोट
इसके बाद बंदर कैश से भरा बैग लेकर बीएसएनएल के टॉप फ्लोर पर चढ़ गया और हवा में नोट उड़ाने लगा. जानकारी मिलने के बाद बीएसएनल के कुछ कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद एयर गन की मदद से बंदर को भगाया. जानकारी के मुताबिक, बैग में 75 हजार रुपए कैश था. भारी मशक्कत के बाद व्यक्ति को 70 हजार रुपए वापस मिल गए जबकि करीब पांच हजार गायब हो गए.
शिमला में बंदरों का 'आतंक'
राजधानी शिमला में आए दिन बंदरों का आतंक देखने के लिए मिलता है औसत आंकड़े के मुताबिक शहर में बंदर रोजाना तीन से चार लोगों को घायल कर देते हैं. शिमला के मॉल रोड पर स्थित इवनिंग कॉलेज से कालीबाड़ी तक बंदर झुंड में बैठे रहते हैं. यहां से आने-जाने वाले लोगों को बंदरों के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर ही निकलना पड़ता है. बंदर खाने की तलाश में कभी भी किसी व्यक्ति पर हमला कर देते हैं.
प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग
शिमला शहर में बंदरों के बढ़ते आतंक के बीच स्थानीय कारोबारियों और लोगों की यह मांग है कि प्रशासन बंदरों की समस्या से निजात दिलाने के लिए कठोर कदम उठाए. हालांकि प्रशासन बंदरों की नसबंदी कार्यक्रम के जरिए संख्या घटाने की कोशिश में लगा हुआ है, लेकिन बावजूद इसके शहर में बंदर रोजाना उत्पात मचाते हैं. बंदरों के उत्पात की वजह से कई लोग घायल भी हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: