Shimla News: सर्दियों के मौसम में आग की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जाती है. ऐसे में अग्निशमन विभाग भी एक्टिव मोड पर रहता है. शिमला के लोअर बाजार में रविवार को एक दिलचस्प किस्सा सामने आया. यहां बाजार में काला धुआं उठता देख दुकानदार डर गए. बड़ी घटना से बचने के लिए आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी. दस मिनट से भी कम वक्त में फायर ब्रिगेड आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची गई. लेकिन फायर ब्रिगेड के घटनास्थल पर पहुंचने पर कुछ अलग ही मामला देखने को मिला.
ठंड से बचने के लिए आग सेक रहा था दुकानदार
अग्निशमन विभाग के अधिकारी जैसे ही मौके पर पहुंचे, तो उनके होश फाख्ता हो गए. दरअसल दुकान में कोई आग नहीं लगी थी, बल्कि एक शख्स दुकान के अंदर कुछ गत्तों को इकट्ठा कर आग से रहा था. दमकल विभाग और उनके साथ मौके पर पहुंचे लोग इसे देखकर हैरान रह गए. दुकानदार ने कुछ गत्ते और कागज इकट्ठा कर दुकान के अंदर ही आग जलाई थी, जिसका काला धुआं पूरे बाजार में उठ रहा था. इसे देखकर ही आसपास के दुकानदारों ने सोचा कि दुकान में आग लग गई है.
दुकानदार को फायर ब्रिगेड की समझाइश
शिमला के फायर स्टेशन ऑफिसर मनसा राम ने कहा कि आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी. वहां पहुंचकर मालूम हुआ कि किसी दुकानदार ने ठंड से बचने के लिए आग जलाई थी. दमकल विभाग की टीम ने दुकानदार को समझाइश दी कि इस तरह दुकान में आग न जलाए. बाजार में पूरा दिनभर चहलकदमी रहती है. साथ ही बाजार में बिजली के ट्रांसफॉर्मर भी लगे हुए हैं. ऐसे में इस तरह आग जलाना खतरे से खाली नहीं है. इसके दमकल विभाग की टीम दुकानदार को समझा कर वापस लौट गई.