Himachal Pradesh News Today: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के शोघी इलाके में एक मानव कंकाल बरामद हुआ है. यह कंकाल उस वक्त मिला, जब इलाके में पंचायत घर के लिए खुदाई हो रही थी. अचानक मिले इस कंकाल को देखकर मौके पर मौजूद लोग दहशत में गए.


इसके बाद इलाके के लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भी भेज दिया है. फिलहाल शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप ने आगामी आदेशों तक खुदाई के काम पर रोक लगाने के लिए कहा है.


निर्माण कार्य रोकने का आदेश
शिमला के शोघी इलाके में मिला यह नर कंकाल कितना पुराना है, इसका अंदाजा जांच के बाद ही पता चलेगा. जिस जगह पर नर कंकाल मिला है, वहां पत्थर की चहार-दीवारी भी नजर आ रही है. ऐसे में यह भी संभव है कि यहां किसी वैरागी ने समाधि ली हो.
 
हालांकि इस बारे में अभी कोई स्पष्ट नहीं है. इस बारे में उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि शोघी पंचायत के तहत भवन निर्माण कार्य चल रहा है. यहां पर खुदाई के दौरान एक कंकाल मिला. इसकी जांच प्रदेश राज्य संग्रहालय की टीम करेगी.


राज्य संग्रहालय ने पत्र भेज की ये मांग
अब राज्य संग्रहालय के अध्यक्ष की ओर से एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें कहा गया है कि जब तक पुरातात्विक जांच पूरी नहीं हो जाती है, तब तक इस जमीन पर किसी भी प्रकार कार्य न किया जाए. इसी के चलते निर्माण कार्य रोकने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. 


उन्होंने कहा कि राज्य संग्रहालय की टीम 28 सिंतबर को मौके पर जाकर पुरातात्विक जांच करेगी. इस जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि यह कंकाल की पुरातत्वीय महत्व (Archaeological Importance) कितनी है. जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है, निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: केंद्र के फैसले का विरोध! हिमाचल में बिजली महादेव मंदिर पर रोपवे को लेकर क्या बोलीं कंगना रनौत?