(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shimla Snowfall: बर्फबारी से गुलजार हुआ शिमला का कुफरी, पर्यटकों की उमड़ी भारी भीड़
Shimla News: शिमला जिले में बर्फबारी का नजारा देखने के लिए पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसने होटल कारोबारियों के लिए खुशियां ला दी है. लोग यहां जमकर मस्ती करते नजर आए.
Himachal News: हिमाचल के शिमला जिले में इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है, पर्यटन स्थल कुफरी में सोमवार को हुई बर्फबारी से पूरा कुफरी बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है. बर्फबारी (snowfall) की सूचना मिलते ही पर्यटक (Tourist) बाहरी राज्यों से सोमवार से शिमला का रुख कर रहे हैं. पर्यटन हिमाचल की बर्फबारी को देखने के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे थे. बर्फबारी को देखने के लिए शिमला जिले में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. जिसने होटल (Hotel) कारोबारियों के लिए खुशियां ला दी है.
इस साल कुछ देरी से शुरू हुई बर्फबारी
बर्फबारी से पर्यटन स्थल (Tourist Spot) और अधिक मनोरम हो गए हैं. कुफरी के स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस साल बर्फबारी कुछ देरी से हुई है. नए साल पर जहां बर्फबारी देखने के लिए पर्यटक आए थे उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा था. वही अब भारी बर्फबारी को देखते हुए पर्यटकों को सलाह दी गई है कि वो सावधानी से यात्रा करें क्योंकि बर्फबारी से कई मार्गों पर चलना कठिन होगा. बर्फबारी की वजह से शिमला की अधिकांश सड़कों पर आवाजाही प्रभावित हुई है. वहां प्रशासन द्वारा सड़कों से बर्फ को हटवाया जा रहा है.
बर्फबारी में पर्यटकों ने जमकर की मस्ती
कुफरी (Kufri) में बर्फबारी देखने के लिए पहुंच रहे पर्यटक वहां जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे है. कुफरी में बर्फबारी को देखने आए दर्शकों का कहना है कि बर्फबारी देखकर वो काफी खुश है. उनकी बर्फबारी देखने की मुराद पूरी हुई है. पर्यटकों ने शिमला जिले के ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic Management) की तारिफ करते हुए कहा कि यहां की ट्रैफिक व्यवस्था काफी अच्छी है. जगह -जगह खड़े पुलिस के जवान भी लोगों की मदद करते है. वही आपको बतां दें कि मौसम विभाग के अनुसार बर्फबारी का दौर आगामी कुछ दिनों तक और जारी रहने वाला है. यानि अभी और बर्फबारी की उम्मीद है.