Traffic Management in Shimla: विश्व भर में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की पहचान खूबसूरत पर्यटन राज्य के रूप में है. सर्दियों का मौसम आते ही पर्यटक बड़ी संख्या में पहाड़ों का रुख करना शुरू कर देते हैं. बीते 15 दिनों में ही शिमला (Shimla) में 2 लाख 29 हजार 176 गाड़ियों की आवाजाही हुई है. इनमें 85 हजार 735 गाड़ियां बाहरी राज्यों की हैं. यह आंकड़ा सिर्फ शिमला के शोघी बैरियर का है. हालांकि अब तक पर्यटकों की आवाजाही शिमला में उम्मीद से काफी हद तक कम दर्ज हुई है.


12 घंटे में करीब 10 हजार 842 गाड़ियों की आवाजाही


शिमला में हो रही गाड़ियों की आवाजाही को लेकर अगर शनिवार के आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो 12 घंटे में करीब 10 हजार 842 गाड़ियों की आवाजाही हुई है. इनमें सोलन से शिमला की तरफ 5 हजार 545, जबकि शिमला से सोलन की तरफ 5 हजार 297 गाड़ियों की आवाजाही हुई. इनमें 4 हजार 969 गाड़ियां बाहरी राज्यों की शामिल हैं. यह आंकड़ा भी शिमला के मुख्य शोघी बैरियर का ही है. यहां करीब 11 हजार गाड़ियों की आवाजाही सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक हुई है.


शिमला पुलिस का वन मिनट ट्रैफिक प्लान


शिमला में व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर को पांच सेक्टर में बांटा गया है. इसके अलावा बाहरी राज्यों से आ रही गाड़ियों को पार्क करवाने के लिए अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है. कई शिक्षण संस्थानों के ग्राउंड का इस्तेमाल पार्किंग के तौर पर हो रहा है. इसके अलावा शिमला में वन मिनट ट्रैफिक प्लान भी लागू किया गया है. इस प्लान के तहत गाड़ियों को वन मिनट के अंतराल में हॉल्टिंग पॉइंट से शहर की तरफ भेजा जाता है. यह प्लान काफी हद तक शहर में कारगर साबित भी हो रहा है. हालांकि हॉल्टिंग पॉइंट में रोल जाने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता है.


New Year 2024: पहाड़ों पर नए साल का जश्न मनाने का क्रेज, हिमाचल प्रदेश में न्यू ईयर ईव पर जुटेंगे लाखों लोग