Shimla Flying Festival 2024: शिमला के जुन्गा इलाके में बुधवार से शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल की शुरुआत होने जा रही है. तीन दिन तक चलने वाले इस फेस्ट में 18 अक्टूबर को कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह के साथ रेसलर द ग्रेट खली उर्फ दिलीप राणा भी हिस्सा लेंगे. शिमला में दूसरी बार फ्लाइंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. 


शिमला में पैराग्लाइडिंग फिलहाल ज्यादा प्रचलित नहीं है. ऐसे में यहां पर्यटन और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इस फेस्ट को आयोजित किया जा रहा है. शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल में देश के साथ विदेश के पैराग्लाइडर्स भी हिस्सा लेने वाले हैं. नवंबर महीने में नरवाना और बीड़-बिलिंग में भी पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप होने वाला है.


द ग्रेट खली भी बनेंगे फेस्ट का हिस्सा
शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल और हॉस्पिटैलिटी एक्सपो- 2024 का आयोजन कर रहे शिमला ग्लाइड इन के प्रबंध निदेशक अरुण रावत ने बताया कि बुधवार (16 अक्टूबर) सुबह 11 बजे इस फेस्ट की शुरुआत होगी. उद्घाटन समारोह में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.


इस फेस्टिवल को आयोजित करने में पर्यटन विभाग, जिला शिमला प्रशासन, उद्योग विभाग के साथ भारत सरकार का एमएसएमई मंत्रालय भी सहयोग कर रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी उद्योग से जुड़े स्टेकहोल्डर को एक मंच पर लाना है. इससे शिमला के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. फ्लाइंग फेस्टिवल में 18 अक्टूबर को कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह के साथ रेसलर द ग्रेट खली उर्फ दिलीप राणा भी हिस्सा लेंगे.


19 अक्टूबर को होगा समापन समारोह 
अरुण रावत ने बताया कि फेस्टिवल की एक बड़ी विशेषता यह है कि यहां स्पॉट लैंडिंग पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप होगी. इसमें भारत और अन्य देशों के 50 से ज्यादा पैराग्लाइडर्स हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता जीतने वाली पैराग्लाइडिंग टीम को को नकद पांच लाख न्यूज का पुरस्कार दिया जाएगा. सोलो क्लास में प्रथम पुरस्कार 2.25 लख न्यूज का होगा.


दूसरी बार होने जा रहे इस शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल का समापन 19 अक्टूबर को होगा. समापन समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान और भोरंज के विधायक सुरेश कुमार बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे.


ये भी पढ़ें: शिमला में 18 हजार से ज्यादा प्रवासियों का रजिस्ट्रेशन, SP शिमला का दावा- किसी के कागज गलत नहीं