Shimla Police Arrest Thief: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में शिमला की स्मार्ट पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. गुरुवार सुबह शिमला के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 200 मीटर की दूरी पर ही चोर ने मोबाइल फोन की दुकान से लाखों का सामान गायब कर दिया था. इसके बाद दुकानदार समेत आम लोग पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे थे. आखिर किस तरह पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 200 मीटर की दूरी पर ही चोरों ने मोबाइल की दुकान पर हाथ साफ कर लिया और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही.
इस पर शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव सिंह गांधी ने दावा किया था कि पुलिस 24 घंटे के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी. पुलिस अधीक्षक की बात ठीक सटीक बैठी और पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के पास शिमला पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की खोजबीन शुरू की. इसके बाद साइबर सेल ने चोर की लोकेशन को ट्रेस किया. यह लोकेशन जिला मंडी के करसोग में पाई गई. इसके बाद पुलिस ने संबंधित थाने को जानकारी देने के बाद चोर के ठिकाने पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया.
शिमला पुलिस ने बरामद किया चोरी का समान
शिमला पुलिस के एएसपी सुनील नेगी ने बताया कि पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में चोर को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि चोर से पांच आईफोन के साथ तीन एंड्रॉइड फोन भी जब्त किए गए हैं. इनकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये है. उन्होंने कहा कि पुलिस के पास आरोपी का कोई सुराग नहीं था. पुलिस ने कड़ी मेहनत कर आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि करसोग के रहने वाले आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस
एसपी सुनील नेगी ने बताया कि पुलिस चोर से मामले में पूछताछ कर रही है. पूछताछ में जो तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उसके बाद पूछताछ को जांच को और तेज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर मामले में किसी और आरोपी की संलिप्तता पाई जाएगी, तो उसे भी पुलिस गिरफ्तार करने में देरी नहीं लगाएगी.