Shimla News: परिवार का ध्यान खींचने के लिए रची हमले की झूठी कहानी! बयान नहीं खा रहे थे मेल, पूछताछ में बड़ा खुलासा
Shimla Crime News: शिमला में एक महिला ने परिवार का ध्यान आकर्षित करने के लिए हमले की झूठी कहानी रची. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि महिला जो दावा कर रही है वो फर्जी है.
![Shimla News: परिवार का ध्यान खींचने के लिए रची हमले की झूठी कहानी! बयान नहीं खा रहे थे मेल, पूछताछ में बड़ा खुलासा Shimla police big revelation woman created Fake story of attack to attract attention of family ann Shimla News: परिवार का ध्यान खींचने के लिए रची हमले की झूठी कहानी! बयान नहीं खा रहे थे मेल, पूछताछ में बड़ा खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/26/aa82da29be22e419330debc64dcd45be1737879305693645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के साथ लगता नेहरा गांव में हमलावरों ने महिला को घायल कर दिया. कुछ दिनों में घर पर शादी होने वाली थी. आनन-फानन में सभी घरवाले महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे और यहां इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद इस घटना में कुछ ऐसा खुलासा हुआ, जिसने न सिर्फ पुलिस बल्कि परिवार के लोगों को भी हैरान कर दिया.
दरअसल, शुक्रवार (24 जनवरी) को शिमला के झंझीड़ी के साथ लगते नेहरा गांव में महिला पर चाकू से हमले की कहानी ही फर्जी निकली. इसका खुलासा उस समय हुआ जब शिमला पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि शादी समारोह से पहले इग्नोर होने वाली महिला ने खुद को चाकू मार कर हमले की झूठी कहानी बनाई है.
शिमला पुलिस के मुताबिक शादी वाले घर में महिला ने खुद पर चाकू से वार कर ऐसी कहानी बनाई की न्यू शिमला पुलिस थाने की टीम दिनभर मामले की जांच में उलझी रही. पुलिस से पूछताछ में महिला ने खुद बताया कि उस पर कोई हमला नहीं किया गया था. उसने खुद परिवार का ध्यान पाने के लिए यह सारी कहानी रची थी.
क्या है पूरा मामला?
शिमला के झंझीड़ी के साथ लगते नेहरा गांव की 30 वर्षीय महिला ने दावा किया था कि दिनदिहाड़े पानी पीने के बहाने उसके घर में दो लोग आए. जैसे ही वह पानी पीने के लिए मुड़ी, तो उन्होंने चाकू से उसके ऊपर हमला कर दिया. महिला के परिवार में आने वाले दिनों एक शादी है. पुलिस थाना न्यू शिमला में मामला दर्ज होने के बाद महिला को मेडिकल के लिए आईजीएसमी ले जाया गया. इसके बाद महिला थाने और न्यू शिमला थाने की टीम ने महिला से पूछताछ की.
महिला ने खुद ही बताई सच्चाई
इस मामले में पूछताछ के दौरान महिला के बयान मेल नहीं खा रहे थे. बाजू के ऊपरी हिस्से में स्वेटर फटी हुई थी, जबकि चोट उससे काफी नीचे थी. मेडिकल में भी डाक्टरों को अंदेशा था कि चोट हमले से नहीं, बल्कि खुद से की गई है. इसके बाद जब महिला से पूछताछ की गई, तो उसने खुद माना कि उसने खुद ही यह कहानी रची.
न्यू शिमला थाना पुलिस के अनुसार कुछ दिनों में उसके घर में उसके देवर की शादी है. ऐसे में महिला को लगा कि उसे परिवार का ध्यान नहीं मिल पा रहा है, इसलिए महिला ने यह कहानी रची है.
शिमला में सीएम सुक्खू ने लॉन्च किया हिम परिवार पोर्टल, एक साथ मिलेंगी 300 से ज्यादा सेवाएं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)