Himachal Pradesh News: युवाओं में नशे की बढ़ती लत सभी के लिए चिंता का विषय है. शिमला में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की विशेष मुहिम लगातार जारी है. शिमला पुलिस नशा तस्करों को बख्शने के मूड में नहीं है. 18 महीने में एक हजार से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं. इसके अलावा नशा तस्करी के 650 से ज्यादा मामले भी दर्ज किए गए हैं. पुलिस के रडार पर नशा तस्करों की प्रॉपर्टी भी है.


पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन जारी है. उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ एक स्ट्रांग नेटवर्क तैयार किया है. स्ट्रांग नेटवर्क की मदद से पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है. हाल ही में पुलिस ने शशि नेगी नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. शशि नेगी रोहड़ू और ठियोग में नशे का धंधा कर रहा था.






सेब के कारोबार की आड़ में नशे का धंधा


पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि आरोपी शाहीम आत्मा नाम से गैंग चल रहा था और संगठित अपराध में शामिल था. सेब के कारोबार की आड़ में नशा तस्कर शशि नेगी टेक्नोलॉजी का खूब इस्तेमाल कर रहा था. पुलिस ने ई-ट्रांजैक्शन और व्हाट्सऐप से जुड़े कई सबूत जुटा लिए हैं. आत्मा गैंग से जुड़े करीब 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आने वाले वक्त में और भी लोगों की गिरफ्तारी की जाएंगी.


पुलिस ने अभिभावकों से भी की अपील


शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा कि चिट्टे की लत जिंदगी को बर्बाद कर देती है. शुरुआत में शौक के तौर पर लिया जाता है. बाद में आदत पड़ जाती है. चिट्टा खरीदने के लिए पैसे नहीं होने पर चोरी करने से भी गुरेज नहीं होता है. उन्होंने बुराई को समाज से खत्म करने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की. पुलिस अधीक्षक ने घरवालों से भी बच्चों पर विशेष ध्यान देने को कहा है. उन्होंने कहा कि शिमला पुलिस की चिट्टे के खिलाफ मुहिम आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी.


ये भी पढ़ें-


नेम प्लेट विवाद पर मंत्री विक्रमादित्य सिंह का बड़ा बयान, 'पार्टी लाइन हमारे लिए सर्वोपरि लेकिन...'