Shimla News: शिमला की स्मार्ट पुलिस ने एक आरोपी से भरी भीड़ के सामने शिकायतकर्ता के जूते पर नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई. इतना ही नहीं, स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो (Video) भी बनाया और मौके पर मौजूद पुलिस के जवान तमाशा देखते रहे. जिला शिमला के जुब्बल के सावड़ा में सरकारी बस और गाड़ी में पास को लेकर विवाद हुआ. शुरुआत में हुई बहस बाद में मारपीट में बदल गई. चंद्रपुर निवासी रोहित राजटा ने पुलिस को शिकायत दी.


शिकायतकर्ता रोहित राजटा ने पुलिस को बताया कि हाटकोटी कैंची के पास एचआरटीसी बस थरोच से रोहड़ू की तरफ जा रही थी. पास को लेकर एचआरटीसी बस चालक से बहस हुई. इसके बाद एचआरटीसी चालक ने उसके साथ मारपीट की. एचआरटीसी बस चालक ने कार की छत पर चढ़कर ड्राइवर के चेहरे पर लातें बरसाई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. ड्राइवर पर आरोप था कि चालक ने डंडे से भी मारपीट की.



पुलिस की मौजूदगी ने रगड़वाई नाक
रोहित राजटा की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को पुलिस चौकी में बुलाया. यहां पर दोनों पक्षों के बीच मामला शांत करवाने को लेकर बातचीत हुई. पुलिस की मौजूदगी में आरोपी बस चालक को शिकायतकर्ता रोहित राजटा के पैरों पर नाक रगड़कर माफी मांगनी पड़ी. 


शिमला की स्मार्ट पुलिस का यह कारनामा
नियमों के मुताबिक या तो आरोपी बस ड्राइवर पर एफआईआर दर्ज की जानी थी या फिर दोनों पक्षों में बातचीत के बाद सुलह करवाई जानी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. नियमों के विरुद्ध जाकर शिमला की स्मार्ट पुलिस के सामने ही शिकायतकर्ता को अपनी जान बचाने के लिए नाक रगड़ कर माफी मांग नहीं पड़ी.


घटना की कराए जाएगी जांच - एसपी
वहीं, इस मामले को लेकर शिमला पुलिस के अधीक्षक संजय सिंह गांधी ने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी. एसपी संजय सिंह गांधी ने कहा कि वे मामले की जांच करवाएंगे.


यह भी पढ़ें : HP Cabinet Expansion: होली के बाद हिमाचल की राजनीति में हलचल, कभी भी हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, ये हैं दावेदार