नशा तस्करी के खिलाफ शिमला पुलिस का ऑपरेशन क्लीन, 210 मामलों में 462 ड्रग पेडलर गिरफ्तार
Himachal News: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने शाही महात्मा नामक एक कुख्यात नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के आठ नए सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.
Himachal Pradesh News: नशा तस्करों के खिलाफ शिमला पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. एक के बाद एक पुलिस कुख्यात गैंग का भंडाफोड़ कर रही है. हाल ही में शिमला पुलिस ने शाही महात्मा गैंग का भंडाफोड़ किया था. अब पुलिस ने इस कुख्यात गैंग की कमर तोड़कर रख दी है.
बीते तीन-चार सालों से इंटर स्टेट नशा तस्करी कर रही शाही महात्मा गैंग के आठ नए ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. शिमला पुलिस इसी गैंग से जुड़े 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. शिमला पुलिस नशा तस्करी में शामिल इन आरोपियों को बख्शने के मूड में नहीं है. जानकारी है कि शाही महात्मा गैंग से जुड़े हुए कई अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी पुलिस जल्द करने वाली है.
पुलिस स्टेशन कोटखाई में दर्ज है मामला
शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि यह केस एफआईआर- 50/24 एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस स्टेशन कोटखाई की जांच के बाद किया गया है. इसमें जम्मू-कश्मीर के रहने वाले शाही महात्मा गिरोह के एक आरोपी से 468 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी, जो ड्रग का सौदागर था. वित्तीय जांच और तकनीकी इनपुट सहित पिछड़े लिंकेज जांच के आधार पर शाही महात्मा मामले में अब आठ नए आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.
शिमला पुलिस ने जिन आठ आरोपियों के गिरफ्तारी की है, उनमें 21 साल का अल्तमस मकरानी, 39 साल का नवदीप नेगी, 29 साल का संदीप शर्मा, 27 साल का रनुष पुहारता, 28 साल का खुशी राम ठाकुर, 32 साल का सोमेश्वर, 25 साल का हनीश रांटा और 33 साल का पुरस्कृत वर्मा शामिल है.
शिमला पुलिस का 'ऑपरेशन क्लीन'
शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि 'ऑपरेशन क्लीन- ड्रग फ्री शिमला का रास्ता' के तहत पुलिस ने गहन जांच का मॉड्यूल तैयार किया है. इसमें ड्रग पेडलर्स से जुड़े या सप्लाई चेन में शामिल सभी लोगों के बारे में बारीक से बारीक जानकारी जुटाई जाती है.
जिला शिमला में ड्रग पेडलिंग गतिविधियों के कारण और प्रभाव का गहनता से अध्ययन किया गया है. जिला शिमला की सभी पुलिस ने ड्रग पेडलर्स के खिलाफ कार्रवाई को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता माना है. इसके ही परिणामस्वरूप इस साल अब तक 210 मामलों में 462 ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: Sanjauli Mosque: शिमला आयुक्त की अदालत के फैसले को चुनौती, 6 नवंबर को होगी सुनवाई