Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में फर्जी डिग्री देकर नौकरी लेने का मामला सामने आया है. शिमला की पोस्टल डिविजन के देव नगर शाखा में तैनात एक व्यक्ति ने इंटरव्यू के दौरान फर्जी डिग्री देकर नौकरी हासिल कर ली. आरोपी का नाम मनीष कुमार है. करीब चार महीने पहले मनीष का चयन देव नगर शाखा में ग्रामीण डाक सेवक शाखा पोस्ट मास्टर के रूप में हुआ था.
वेरिफिकेशन के दौरान गलत पाई गई डिग्री
विभाग में मनीष कुमार की डिग्री वेरीफाई करने के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल ज्ञानदीप केंपस में भेजी. वहां जांच के दौरान मनीष कुमार का सर्टिफिकेट नकली पाया गया. इसके बाद पोस्ट ऑफिस को जानकारी दी गई. आरोपी मनीष कुमार ने 9 सितंबर 2022 को नौकरी ज्वाइन की थी. मनीष कुमार ने डाक विभाग में नौकरी पाने के लिए गलत दस्तावेज जमा करवाए थे.
गलत सर्टिफिकेट देकर पोस्ट ऑफिस में पाई नौकरी
मनीष कुमार का सर्टिफिकेट फर्जी पाए जाने के बाद पोस्ट ऑफिस से विकास नेगी ने थाना सदर में मनीष कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. आरोपी मनीष कुमार जिला मंडी के सरकाघाट का रहने वाला है. आरोपी मनीष कुमार की डिग्री फर्जी पाए जाने के बाद उसे नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है. मनीष कुमार बीते चार महीने से इस पद पर काम कर रहा था.
शिमला पुलिस कर रही मामले की जांच
शिमला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील नेगी ने बताया कि थाना सदर में धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने रिकॉर्ड भी कब्जे में ले लिया है. मामले में कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. पुलिस की जांच के दौरान यह सामने आएगा कि आरोपी मनीष कुमार ने फर्जी डिग्री किस तरह तैयार की गई. फर्जी डिग्री तैयार करने में उसके साथ कौन लोग शामिल थे.