Himachal Pradesh News: शिमला की सड़कों पर गुरुवार को हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी नजर आई. शिमला में डिफेंडर ऑफ ह्यूमन राइट्स के बैनर तले विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े लोग एकत्रित हुए और बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए न्याय की मांग उठाई. बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से धर्म के आधार पर हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं और मंदिरों को निशाना बनाकर नुकसान पहुंचाया जा रहा है. 


इसी के विरोध में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और शेर-ए-पंजाब के नजदीक नाज चौक पर बांग्लादेश का पुतला भी फूंका. पुतले को आग के हवाले करने से पहले यहां हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का भी पाठ किया.


मोहम्मद युनुस से शांति नोबेल पुरस्कार वापस लेने की गुहार


डिफेंडर ऑफ ह्यूमन राइट्स के सदस्य और दिव्यांगों के लिए काम करने वाले समाजसेवी प्रो. अजय श्रीवास्तव ने कहा कि बांग्लादेश की 17 करोड़ आबादी में आठ  फीसदी ही हिंदू हैं. 5 अगस्त को शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के तख्तापलट के बाद से बांग्लादेश के 50 से ज्यादा जिलों में हिंदुओं पर 200 से ज्यादा हिंसक हमले हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया भर के हिंदुओं को अब जागने की जरूरत है. दुनिया भर में हिंदुओं को अपने अधिकारों के लिए खड़े होने की जरूरत आ गई है.


साथ ही हिंदुओं को अपने अधिकारों के लिए आवाज उठानी चाहिए. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से मामले पर संज्ञान लेकर मोहम्मद युनुस से नोबेल पुरस्कार वापस लेने की मांग की है. प्रो. अजय श्रीवास्तव ने कहा कि मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश में जो कुछ कर रहे हैं, उसके बाद से वह इस पुरस्कार का हक खो चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनकी संस्था पत्र लिखकर भी यह मांग उठाएगी


स्वामी तन्ममहिमानंद ने किया हिंदू एकता का आह्वान


वहीं रामकृष्ण मिशन शिमला के सचिव स्वामी तन्ममहिमानंद ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहा अत्याचार चेतावनी की तरह है. आज दुनिया भर में हिंदुओं को जगाने और एकजुट होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि बलि हमेशा बकरे की दी जाती है. ऐसे में खुद अपनी और अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए हिंदुओं को स्वयं खड़े होना होगा. स्वामी तन्ममहिमानंद ने कहा कि यह देश कृष्ण का वंशज है. अगर हिंदू भगवतगीता का ज्ञान जानता है, तो महाभारत भी जानता है. हिंदुओं ने प्रभु श्री राम को अपना आदर्श माना है, जिन्होंने युद्ध करने से भी परहेज नहीं किया. उन्होंने कहा कि हिंदू शांत है, लेकिन शांति के साथ हिंदू जवाब देना भी जानता है.


इसे भी पढ़ें: 'मुकेश अग्निहोत्री इस्तीफा दें', नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने डिप्टी सीएम को बताया 'कुंठित'