Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शनिवार रात खूब हंगामा हुआ. शिमला के रामकृष्ण मिशन आश्रम में देर रात पथराव की भी जानकारी है. हालांकि, पुलिस ने काफी कोशिश करने के बाद दोनों पक्षों का शांत करा दिया.
दरअसल, शाम करीब 5 बजकर 40 मिनट पर रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्वामी रूपानंद के प्रवचन के दौरान 50 से 60 लोग मंदिर में घुस गए. शुरुआत में इन्होंने खुद को भक्त बताया. इसके बाद स्वामी तिनमहिमानन्द का प्रवचन हुआ. प्रवचन खत्म होने के बाद भी यह लोग बाहर निकालने के लिए तैयार नहीं हुए और कलश स्थापित करने लगे.
इस पर स्वामी रूपानंद ने उन्हें कलश स्थापित करने से रोका, तो यह लोग यहां बैठकर मंत्रों के साथ कलश स्थापित करने लगे. मंदिर में जबरन लोगों के घुसने की जानकारी जिला प्रशासन को दी गई.
बाहर से आए पक्ष पर जबरन कब्जे की कोशिश के आरोप
इस घटना की सूचना मिलने के बाद शिमला पुलिस और शिमला शहर के एसडीएम भानु गुप्ता मौके पर पहुंच गए. प्रशासन के अफसरों ने दोनों पक्षों को समझने की कोशिश की. रामकृष्ण मिशन शिमला के स्वामी ने आरोप लगाया कि उनका ही एक पुराना कर्मचारी नेता विशाल शर्मा यहां जबरन कब्जा करवाना चाहता है. वह कुछ लोगों के साथ मिलकर यहां कब्जा करना चाहता है.
वे मामले को लेकर कोर्ट में भी गए हैं और उनके पास आश्रम के सभी वैध कागज भी हैं. मौके पर शिमला शहर के एसडीएम भानु गुप्ता और पुलिस प्रशासन के पहुंचने के बावजूद भी बाहर से आए लोग डटे रहे और मंत्र उच्चारण करते रहे. इसी दौरान शिमला के स्थानीय लोगों की भीड़ भी मंदिर में एकत्रित हो गई, जो मंदिर के स्वामी जी के पक्ष में यहां पहुंची थी.
मंदिर में फेंके गए पत्थर-गमले
रात करीब एक बजे गहमागहमी बढ़ गई और बहस के दौरान एक पक्ष की ओर से पत्थर फेंका गया. देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया और मंदिर में गमले भी फेंके गए. पुलिस ने दोनों पक्षों को रोकने की कोशिश की, तो पुलिस पर भी पथराव हुआ.
इसके बाद पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में बैठे लोगों को वहां से उठने के लिए कहा. तब भी दूसरा पक्ष वहां से जाने के लिए तैयार नहीं हुआ है. इसके बाद बाहर से आया पक्ष मंदिर में घुस गया और मंदिर को अंदर से बंद कर दिया. इसके बाद मंदिर में भी जमकर तोड़फोड़ की गई. घटना के बाद शिमला पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
शिमला पुलिस ने BNS की धारा 298, 194 (2), 191 (2), 191 (3), 190, 115 (2), 324 (4), 352 और 351 (2) के तहत मामला दर्ज किया है. मौके पर अब भी भारी पुलिस बल तैनात है.
हिमाचल कैबिनेट की मीटिंग, तीन नए नगर निगम बनाने के साथ लिए गए कई बड़े फैसले