Car Accident in Shimla: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शनिवार देर रात सड़क हादसा हो गया. शिमला के चक्कर इलाके में एक गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरी. घटना रात 11 बजकर 57 मिनट पर पेश आई. जानकारी के मुताबिक, रात के वक्त चक्कर में पत्रकार विहार के नजदीक एक गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़क गई.



यह सड़क कालका-शिमला नेशनल हाईवे को जिला अदालत के साथ जोड़ती है. इस गाड़ी में हादसे के वक्त तीन लोग सवार थे. कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल व्यक्ति का इलाज शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.





सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
सड़क हादसे में जिन दो युवकों ने अपनी जान गंवा दी, उनकी पहचान 27 साल के अजय और 27 साल के विशाल के रूप में हुई है. घायल व्यक्ति का नाम कपिल है. कपिल की उम्र 30 साल है. जानकारी के मुताबिक, कार में सवार तीनों लोग मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और लंबे वक्त से शिमला में ही रह रहे थे. सुबह के वक्त जब यहां से गुजर रही थी,तो अचानक गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़क गई और बड़ा हादसा हो गया.

शिमला पुलिस ने दर्ज किया मामला
शिमला पुलिस ने सड़क दुर्घटना के बाद मामला दर्ज कर लिया है. हादसे के वास्तविक कारणों का पता करने के लिए छानबीन की जा रही है. घटना के बाद भारतीय न्याय संहिता की धारा- 281, 125-A और 106 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. शिमला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह गाड़ी चलाते वक्त सावधानी बरतें.


ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: शिमला में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर ये रही तीव्रता