Bus accident In Jubbal Shimla: हिमाचल प्रदेश के शिमला के जुब्बल इलाके में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर के साथ कुल चार लोगों की मौत हुई है. हादसे के कारण पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं. हिमाचल पथ परिवहन निगम की इस बस में ड्राइवर कंडक्टर के साथ कुल से  लोग सवार थे. अन्य तीन घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, घायल भी गंभीर स्थिति में हैं.

 

बस हादसे में इन लोगों की मौत

इस हादसे में ड्राइवर कर्म दास, कंडक्टर राकेश कुमार के साथ बस में सवार बिरमा देवी पत्नी अमर सिंह और धन शाह पुत्र चंद्र शाह की मौत हुई है. इसके अलावा जियेंद्र रांगटा, दीपिका और हस्त बहादुर हादसे में घायल हुए हैं. हिमाचल पथ परिवहन निगम की इस बस का दुर्घटनाग्रस्त कैसे हुई, इसके लिए जांच के आदेश दिए गए हैं. निगम यह पता लगाएगा की हादसा मानवीय चूक की वजह से हुआ या इसमें कोई तकनीकी खराबी आ गई थी.




जांच में पता चलेगा दुर्घटना का कारण

जुब्बल के एसडीएम राजीव संख्यान ने बताया कि जैसे ही उन्हें हादसे की जानकारी मिली, वह तुरंत मौके पर पहुंचे. हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर के साथ कुल चार लोगों की मौत हो गई है. अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि वह खुद भी अस्पताल जा रहे हैं और घायलों को हर संभव इलाज देने का काम सुनिश्चित करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस के जवानों को घटना स्थल पर आसपास का इलाका भी छानने के लिए कहा गया है ताकि अगर अन्य कोई बस सवार भी हादसे का शिकार हुआ हो, तो उसका भी पता चल जाए. उन्होंने इस बस हादसे से पर दु:ख भी जाहिर किया है.

यह भी पढ़ें: CM सुक्खू बोले, 'अनाथ बच्चों को गोद लेने वाला हिमाचल पहला राज्य', 'चिल्ड्रेन ऑफ स्टेट' का दर्जा