Shimla Road Accident: कार वाले की 'गलती' और 50 फीट नीचे जा गिरा ट्रक, सामने आया हादसे का हैरान करने वाला VIDEO
शिमला में कार ड्राइवर की गलत पार्किंग के चलते डाक विभाग का ट्रक हादसे का शिकार हो गया. कार में किसी पिकअप की तरह सामान भरा जा रहा था. ट्रक सड़क से नीचे जाकर घर के आंगन में जा पहुंचा. ट्रक सवार दो लोग घायल हुए हैं.
Himachal News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के आर.टी. ऑफिस के नजदीक एक दिल दहला देने वाला वाली घटना पेश आई. वीरवार शाम रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (RTO-Shimla) के दफ्तर के नजदीक सड़क पर गलत तरीके से पार्क कार के चलते डाक विभाग का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ड्राइवर ने कार को न केवल बीच सड़क पर गलत तरीके से खड़ा किया था, बल्कि निजी कार में किसी पिकअप की तरह सामान भरा जा रहा था. तभी अचानक डाक विभाग का ट्रक आया और कार से बाहर लटक रही पाइप से टकरा गया. इसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.
घर के आंगन में जा गिरा ट्रक
करीब 50 फीट नीचे गिरने के बाद डाक विभाग का यह ट्रक एक घर के आंगन में जा गिरा. इस घटना में ट्रक ड्राइवर समेत उनके एक अन्य सहयोगी घायल हुआ है. हालांकि राहत की बात यह रही कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त घर के आंगन में कोई मौजूद नहीं था. यदि ऐसा होता, तो यह घटना और भी ज्यादा बड़ी हो सकती थी. फिलहाल शिमला पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
वीडियो में क्या नजर आ रहा है?
घटना के सीसीटीवी वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि कार ड्राइवर ने सड़क पर गलत तरीके से अपनी गाड़ी पार्क की है. यहीं साथ लगती हार्डवेयर की दुकान से सामान लेकर ड्राइवर कार में भर रहा है. कार ड्राइवर ने अपनी गाड़ी को किनारे पर पार्क करने की जहमत भी नहीं उठाई. डाक विभाग के ट्रक से पहले भी कई गाड़ियां खुद को बचाती हुई यहां से गुजरती हुई दिखाई दे रही हैं. बावजूद इसके कार ड्राइवर ने अपनी गाड़ी किनारे पर पार्क नहीं की. यदि गाड़ी को सही तरीके से किनारे पर पार्क किया गया होता, तो ऐसा यह घटना पेश नहीं आती.