Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हुई है, जबकि अन्य छह घायल हो गए हैं. फिलहाल, पुलिस हादसे की जांच कर रही है. दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल सड़क हादसे में घायल लोगों का इलाज चल रहा है.


शिमला से 50 किलोमीटर दूर मंडी जिले के बॉर्डर पर सुन्नी कस्बा पड़ता है. यहां सुन्नी के कढारघाट में यह हादसा पेश आया है. यहां एक पिकअप गाड़ी हादसे का शिकार हुई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने सुन्नी अस्पताल में दम तोड़ा. हादसे में छह लोग घायल हुए हैं. मामले की पुष्टि शिमला के एएसपी सुनील नेगी ने की है.


सुबह सात हुआ सड़क हादसा


सुन्नी को किंगल से जोड़ने वाले लिंक रोड़ पर यह हादसा सुबह सात बजे हुआ. पिकअप में चालक सहित 12 लोग कढारघाट में मंडी की ओर जा रहे थे. कढारघाट से कुछ ही दूरी पर पिकअप गहरी खाई में जा गिरी. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि पिकअप में मजदूर काम पर जा रहे थे.


घटना में जान गंवाने वालों के नाम


1. गुलाम असन गोरसी पुत्र जल्लालुदीन गोरसी. उम्र 43 साल.


2. शबीर अहमद पुत्र बशीर अहमद. उम्र 19 साल.


3. फरीद दीदड़ पुत्र गुल्ला दीदड़. उम्र 24 साल.


4. तालीब पुत्र शफी. उम्र 23 साल.


5. गुलजार पुत्र बशीर दीदड़. उम्र 30 साल.


6. मुस्ताक पुत्र गुलाम. उम्र 30 साल


घटना में घायल हुए लोगों के नाम


1. रणजीत कंवर पुत्र प्रताप सिंह. उम्र 21 साल (चालक)


2. असलम चैंची पुत्र स्माईल. उम्र 18 साल.


3. तालीब हुसैन पुत्र अब्दुल गनी. उम्र 21 साल.


4. आकाश कुमार पुत्र ज्वाला सिंह गांव. उम्र 16 साल.


5. अजय ठाकुर पुत्र तिलक राज. उम्र 26 साल.


6. मन्जूर अहमद पुत्र बशीर अहमद गांव. उम्र 17 साल


ये भी पढ़ें- Himachal: सुक्खू सरकार के एक साल के कार्यक्रम में शामिल होंगे राहुल-प्रियंका गांधी, CM ने कही ये बात