Shimla Road Accident: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संकट मोचन मंदिर के पास सुबह के वक्त दो गाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसा सुबह करीब 9:20 पर पेश आया. इस हादसे में शिमला से चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले नेशनल हाईवे पर संकट मोचन मंदिर के पास दो कारों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर के बाद हिमाचल प्रदेश की टैक्सी HP-01-A-3165 सड़क पर पलट गई, जबकि दिल्ली की हाई एंड गाड़ी DL-3CBM-3259 को भी भारी नुकसान हुआ है.


टैक्सी चला रहा चालक घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. प्रथम दृष्टया लगा रहा है कि दिल्ली की गाड़ी के गलत लेन पर आ जाने की वजह से हादसा पेश आया है. हालांकि, अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है.


ओवर स्पीड बना हादसे की वजह 


सुबह जब यहां हादसा हुआ, तो आसपास से गुजर रहे लोगों ने अपनी आंखों के सामने एक्सीडेंट होता हुआ देखा. प्रत्यक्षदर्शी रमेश ठाकुर ने बताया कि शिमला से तारादेवी की तरफ आ रही दिल्ली नंबर की गाड़ी काफी तेज रफ्तार से आ रही थी. दिल्ली वाली गाड़ी रॉन्ग लेन पर भी चल रही थी. अचानक दोनों गाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हुई और इसके बाद हिमाचल की टैक्सी सड़क पर ही पलट गई.


इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद के साथ घायल को अस्पताल पहुंचाया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टैक्सी चालक को गंभीर रूप से चोट आई हैं, जबकि दिल्ली की गाड़ी के ड्राइवर को भी चोटें आई हैं.


मानवीय चूक से हो रहे सड़क हादसे


हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों के पीछे की ज्यादातर वजह मानवीय चूक ही सामने आ रही है. तेज रफ्तार के साथ अन्य नियमों का पालन न करने की वजह से यह सड़क हादसे हो रहे हैं. हालांकि पुलिस ने नियमों की पालना के लिए सख्ती भी बरती है. बावजूद इसके कई गाड़ी चालक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.


इन्हीं नियमों के उल्लंघन की वजह से सड़क हादसे पेश आ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश पुलिस ने लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है, ताकि सड़क हादसों को काम किया जा सके.


ये भी पढ़ें: CM सुक्खू ने डोडरा क्वार के बाद कुपवी में गुजारी रात, बातचीत कर जानी लोगों की परेशानी