शिमला में प्रदर्शनकारियों की पत्थरबाजी का वीडियो वायरल, 6 पुलिसकर्मी घायल, 8 केस दर्ज
Shimla Sanjauli Mosque Row: शिमला पुलिस ने 11 सितंबर का एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में कुछ प्रदर्शकारी पत्थरबाजी करते दिखाई दे रहे हैं.
Shimla Mosque Latest Update: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली उपनगर में बुधवार को बड़ा आंदोलन हुआ. यहां पुलिस कर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई. पुलिस ने जहां एक तरफ प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया.
वहीं, दूसरी तरफ से प्रदर्शनकारियों ने भी पुलिसकर्मियों की तरफ पत्थर बरसाए. जहां लाठी चार्ज में प्रदर्शनकारी घायल हुए. वहीं, पथराव में पुलिसकर्मियों को भी चोट आई हैं.
शिमला के संजौली उपनगर में 11 सितंबर को बड़ा आंदोलन हुआ. इस दौरान जहां पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया. तो वहीं, दूसरी तरफ प्रदर्शनकारियों ने भी पुलिस कर्मचारियों की तरफ पत्थर बरसाए. इसी का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. शिमला पुलिस ने अब तक आठ FIR दर्ज कर ली हैं. pic.twitter.com/mzbj0ocQk9
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) September 13, 2024
सीसीटीवी कैमरा से रिकॉर्ड हुई है फुटेज
शिमला पुलिस की ओर से प्रदर्शनकारियों के पथराव का वीडियो जारी किया गया है. यह वीडियो सीसीटीवी कैमरा से रिकॉर्ड हुआ है. जानकारी के मुताबिक, शिमला पुलिस ने अब तक आठ FIR दर्ज कर दी है. पथराव और धक्का मुक्की के दौरान छह पुलिस कर्मचारी घायल हुए थे. इनमें एक महिला पुलिस कर्मचारी भी शामिल है. इस महिला कर्मचारी के बैकबोन फ्रैक्चर होने की जानकारी है.
ड्रोन से भी की है वीडियोग्राफी
जिला शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा कि संजौली में 11 सितंबर को धारा 163 लागू की गई थी. प्रदर्शनकारियों ने बैरिगेड तोड़कर उस जगह पर एंट्री ली, जहां धारा 163 लागू थी. उन्होंने कहा कि पुलिस इस पूरे मामले में गंभीरता से जांच कर रही है.
पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान ड्रोन से भी फोटोग्राफी की है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच होगी. कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटे आई हैं. उन्होंने कहा कि मामले में कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: 'बीजेपी सरकार के समय...,' मंत्री अनिरुद्ध सिंह का संजौली मस्जिद को लेकर बड़ा दावा