Shimla Landslide: हिमाचल प्रदेश के शिमला के समरहिल में शिव बावड़ी पर हुए भूस्खलन के 11वें दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी है. एनडीआरएफ लगातार शवों को ढूंढने की कोशिश में लगी हुई है. रेस्क्यू ऑपरेशन के 11वें दिन आज यहां से 18वां शव बरामद हुआ. इसकी पहचान समरहिल के रहने वाले नीरज कुमार के रूप में हुई है. नीरज यहीं होटल में निजी व्यवसाय करते थे और 14 अगस्त को आखिरी सोमवार के मौके पर भगवान शिव के दर्शन के लिए पहुंचे थे.
सर्च ऑपरेशन में जुटे हैं जवान
सर्च ऑपरेशन में जुटी एनडीआरएफ की टीम को अब भी दादा-पोती की तलाश है. दोनों दादा-पोती भी सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे थे. भूस्खलन की चपेट में आने की वजह से दोनों अब भी मिल नहीं सके हैं. परिवार के लोगों को अब भी अपनों को आखिरी बार देखने की चाह है. मौके पर एनडीआरएफ के साथ एसडीआरएफ और पुलिस के जवान भी जुटे हुए हैं.
14 अगस्त से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
बता दें कि 14 अगस्त की सुबह जब सोमवार के सावन के आखिरी सोमवार पर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जुटी थी, तभी यहां भूस्खलन हुआ और भूस्खलन की चपेट में करीब 20 लोग आ गए थे. 14 अगस्त की सुबह से ही यहां लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हालांकि, इस दौरान बीच में हुई बारिश ने भी ऑपरेशन में खलल डाला. बावजूद इसके जवानों ने मौके पर डटकर खराब मौसम का भी सामना किया और सर्च ऑपरेशन में जुटे रहे. अब भी यहां दो अन्य शवों की तलाश हो रही है, जिनका इंतजार उनके घर वाले पिछले 11 दिनों से कर रहे हैं.