Himachal Sky Walk Bridge: शिमला के हासन वैली में बनेगा स्काई वॉक ब्रिज, सैलानियों के लिए होगा आकर्षण का केंद्र
Shimla Sky Walk Bridge: शिमला के मशहूर पर्यटन स्थल कुफरी के नजदीक हासन वैली में स्काई वॉक ब्रिज बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने हाल ही में पेश किए गए बजट में इसकी घोषणा की है.
![Himachal Sky Walk Bridge: शिमला के हासन वैली में बनेगा स्काई वॉक ब्रिज, सैलानियों के लिए होगा आकर्षण का केंद्र Shimla Sky Walk Bridge to be built in Hassan Valley near Kufri center of attraction for tourists Ann Himachal Sky Walk Bridge: शिमला के हासन वैली में बनेगा स्काई वॉक ब्रिज, सैलानियों के लिए होगा आकर्षण का केंद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/21/ab2842d3a15fde7c7ba39584a50fa84a1708502329907658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh: विश्व भर में हिमाचल प्रदेश की पहचान पर्यटन राज्य के रूप में है. प्रदेश की जीडीपी में भी पर्यटन का करीब नौ फीसदी हिस्सा है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने हर साल यहां आने वाले पर्यटकों की आमद बढ़ने का भी लक्ष्य तय किया हुआ है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) का लक्ष्य है कि यहां हर साल 5 करोड़ पर्यटक खूबसूरत पहाड़ों का दीदार करने के लिए आएं. मुख्यमंत्री ने हाल ही में पेश किए गए बजट में हिमाचल प्रदेश को पर्यटन राज्य के तौर पर स्थापित करने की बात कही है. मुख्यमंत्री की ओर से पेश किए गए बजट के बिंदु नंबर तीन में इसका जिक्र है.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने साल 2024-25 के लिए पेश किए गए बजट में घोषणा की है कि शिमला (Shimla) के मशहूर पर्यटन स्थल कुफरी (Kufri) के नजदीक हासन घाटी में स्काई वॉक ब्रिज बनाया जाएगा. हासन वैली में बनने वाला यह स्काई वॉक ब्रिज हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कांगड़ा के गग्गल हवाई अड्डे के विस्तार की भी बात कही है. मुख्यमंत्री ने बताया "इसे अंतिम रूप देकर भूमि अधिग्रहण का काम जल्द ही शुरू होने वाला है. राज्य सरकार पर्यटकों को यहां रहने के दौरान बेहतरीन सुविधा देने के लिए होमस्टे यूनिट को हिमाचल प्रदेश टूरिज्म डेवलपमेंट एंड रजिस्ट्रेशन एक्ट के अधीन लाएगी."
बिजली महादेव के लिए रोपवे का काम जल्द होगा शुरू
हिमाचल प्रदेश में आवाजाही को सुगम बनाने के लिए सरकार ने 16 स्थान पर हेलीपोर्ट बनाने की बात कही है. पहले चरण में 9 हेलीकॉप्टर बनाए जा रहे हैं. इनमें हमीरपुर में जसकोट, कांगड़ा में रक्कड़ व पालमपुर, चंबा में सुलतानपुर, कुल्लू में आलू ग्राउंड, किन्नौर में शार्बो, और लाहौल स्पीति में जिस्पा, सिस्सू व रांगरिक में हेलीपोर्ट बनाया जा रहा है. इसके अलावा राज्य सरकार नेचर पार्क मोहाल और बिजली महादेव के बीच Hybrid Annuity Model पर 3.2 किलोमीटर लंबे रोपवे का काम भी जल्द शुरू करने जा रही है.
ये भी पढ़ें- Himachal News: सदन में आउसोर्सकर्मियों की सेवा खत्म करने पर पक्ष-विपक्ष में हुई नोकझोंक, जानिए CM सुक्खू ने क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)