Himachal Pradesh News: सर्दियों का मौसम आते ही हिमाचल प्रदेश के शिमला (Shimla) में बर्फबारी से निपटने की तैयारी शुरू हो चुकी है. इसे लेकर शिमला जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक का दौर भी शुरू हो चुका है. बर्फबारी के बाद लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन तैयारी कर रहा है. लोगों की सुविधा के लिए आपातकालीन संचालन केंद्र पहले से ही स्थापित है. इसके लिए 1077 टोल फ्री नंबर 24x7 कम कर रहा है. आम लोग इस नंबर पर संपर्क कर अपनी परेशानी का समाधान कर सकते हैं.


शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने अधिकारियों को जगह-जगह सड़कों पर पर्याप्त मात्रा में रेत और कैल्शियम क्लोराइड उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही समय रहते रास्ते खोलने के लिए मशीनरी का टेंडर भी करने के लिए कहा है. शिमला के सभी स्थानों पर जरूरी वस्तुओं को स्टोर करने के साथ दूरदराज के इलाकों में सभी प्रबंध पूरे करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा बर्फबारी के दौरान बिजली और पानी की व्यवस्था को भी बिना किसी परेशानी के जारी रखने के लिए कहा गया है.


प्राथमिकता के आधार पर खोली जाएंगी अस्पताल की सड़क


बर्फबारी की स्थिति में जिला प्रशासन की प्राथमिकता अस्पताल की तरफ जाने वाली सड़कों को बहाल करना रहेगा. इनमें संजौली से आईजीएमसी, आईजीएमसी से कैंसर अस्पताल, केएनएच से कार्ट रोड, राज भवन से ओक ओवर, हॉली लॉज से रिज, रिचमाउंट, यूएस क्लब, ओक ओवर से सचिवालय, बालूगंज से पीटरऑफ होते हुए चौड़ा मैदान से एजी ऑफिस तक, लिफ्ट से हाईकोर्ट-ओकओवर-छोटा शिमला, कार्ट रोड से विक्ट्री टनल-सचिवालय, कार्ट रोड से विक्ट्री टनल संजौली लक्कड़ बाजार होते हुए कैनेडी चौक से अनाडेल, छोटा शिमला से कुसुम्पटी पंथाघाटी, मैहली से शोघी की सड़कें शामिल हैं.


पांच सेक्टर में बांटा गया है शिमला शहर


बर्फबारी के दौरान शिमला शहर में व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर को पांच सेक्टर में बांटा गया है. हर सेक्टर में संबंधित विभाग के अधिकारी को भी तैनात किया जाएगा. सेक्टर-1 में संजौली, छोटा शिमला, ढली, कुफरी, नालदेहरा, मशोबरा तथा बल्देयां शामिल है. सेक्टर-2 में ढली, संजौली बाईपास, आईजीएमसी, लक्कड़ बाजार, विक्ट्री टनल, कैथू, भराड़ी, चौड़ा मैदान, एजी ऑफिस, अनाडेल और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शामिल है. सेक्टर-3 में बाईपास एनएच रोड आईएसबीटी होते हुए शोघी तक, चक्कर, बालूगंज, टूटू, जतोग, नाभा, फागली, रामनगर, खलीणी, बीसीएस और विकासनगर शामिल है.


सेक्टर-4 में उपायुक्त कार्यालय, विक्ट्री टनल से कार्ट रोड छोटा शिमला तक, ओकओवर, यूएस क्लब, रिज, हॉलीलॉल, जाखू, रिच माउंट, राम चन्द्रा चौक, केएनएच और हाईकोर्ट शामिल है. इसी तरह सेक्टर-5 में प्रदेश सचिवालय, छोटा शिमला, ब्रॉक हॉस्ट, कसुम्पटी, पंथाघाटी और मैहली शामिल है.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: 'खुद को सक्षम समझती हैं तो चुनाव लड़ें कंगना रनौत', HP कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का बयान