एक्सप्लोरर
Advertisement
Shimla Snowfall: शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में फिर बर्फबारी, तापमान में भारी गिरावट से होगा सेब बागवानों को फायदा!
शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है जिससे तापमान में भी गिरावट आई है. बर्फबारी की वजह से ऊपरी शिमला को जोड़ने वाले सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. हालांकि सेब बागवानों को बर्फबारी का फायदा हेगा.
Shimla Snowfall: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में प्रसार बर्फबारी हुई है. बर्फबारी की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. बर्फबारी ने लोगों को घर में कैद कर दिया है. ताजा बर्फबारी की वजह से ऊपरी शिमला को जोड़ने वाली सड़क अवरुद्ध हो गई है. कई सड़क मार्गों पर फिसलन भी बढ़ चुकी है. ऐसे में प्रशासन ने लोगों से बेहद जरूरी होने पर ही यात्रा करने का की अपील की है.
यह सड़कें हैं फिसलन भरी
खिड़की के पास ठियोग-चौपाल मार्ग- अवरुद्ध है, खड़ापत्थर के पास ठियोग-रोहड़ू रोड, नारकंडा के पास ठियोग-रामपुर रोड और कुफरी-गालू-फागू के पास शिमला-ठियोग रोड पर भी फिसलन है. जिला प्रशासन सड़कों को दुरुस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. लोगों से सड़क साफ न हो जाने तक यात्रा ना करने के लिए कहा गया है. परेशानी होने पर स्थानीय लोग और पर्यटक 112 या 0177-2812344 पर संपर्क कर सकते हैं.
बर्फबारी से पर्यटन कारोबारी खुश
अन्य सालों के मुकाबले इस बार शिमला में बर्फबारी कुछ हद तक कम हो रही है. हालांकि शिमला के प्रमुख पर्यटन स्थल कुफरी में बर्फबारी की वजह से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं. पर्यटक बड़ी संख्या में बर्फबारी का दीदार करने के लिए एक बार फिर कुफरी का रुख कर रहे हैं. शिमला सहित लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू-मनाली, और चंबा-पांगी के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हुई है. बर्फबारी की वजह से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में प्रशासन ने भी लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.
सेब की अच्छी पैदावार के लिए बर्फबारी अहम
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही बर्फबारी सेब बहुल इलाकों के लिए भी सहायक सिद्ध हो रही है. इससे सेब बागवानों को भी फायदा होगा. दरअसल, सेब की अच्छी पैदावार के लिए उसके चिलिंग आवर पूरे होना बेहद महत्वपूर्ण होता हैं. इस बार बर्फबारी अन्य साल के मुकाबले काफी हद तक कम हो रही है. ऐसे में सेब बागवानों के लिए भी है चिंता का विषय है. सेब की अच्छी पैदावार में बर्फबारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
ट्रेंडिंग
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion