शिमला में जोरों पर बर्फबारी से निपटने की तैयारियां, जरूरत में NDRF-ITBP जवान भी बनेंगे मददगार
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फबारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. अपना काम पूरा करने के लिए डीसी शिमला ने सभी विभागों को सख्त निर्देश जारी किए हैं.
Shimla Snowfall Season: सर्दियों के मौसम में जहां एक तरफ बर्फबारी सैलानियों को खूब आती है. तो वहीं, दूसरी तरफ यह स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब भी बनती है. हर साल बर्फबारी के दौरान लोगों को राहत के साथ आफत का भी सामना करना पड़ता है. शिमला के लोगों को बर्फबारी के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और उनकी परेशानी को काम किया जा सके.
इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. शिमला के डिप्टी कमिश्नर अनुपम कश्यप ने सभी विभागों को अपनी तैयारियां पूरे करने के निर्देश जारी किए हैं. साथ ही अपने काम को सही तरह से पूरा करने के लिए भी सख्त हिदायत दी है.
जरूरत में NDRF-ITBP जवान भी बनेंगे मददगार
जिला शिमला उपायुक्त अनुपम कश्यप ने शिमला जिला के सभी एसडीएम को आर्मी, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ से तालमेल बनाकर रखने के लिए कहा है. किसी भी आपात स्थिति में यह जवान लोगों के लिए मददगार साबित होंगे. सर्दियों के मौसम में कई लोग रात के वक्त हीटर लगाकर सो जाते हैं.
लापरवाही की वजह से मकान में आज भी लग जाती है और जान-माल की हानि होती है. ऐसे में लोगों से लापरवाही नाम रखने की भी अपील की गई है. इसके अलावा फायर ब्रिगेड के जवानों से भी लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए कहा गया है.
हेरिटेज बिल्डिंग का ऑडिट चेक करने के भी निर्देश
बिजली विभाग को सुचारू बिजली व्यवस्था बनाए रखने और नगर निगम शिमला को पानी की आपूर्ति पूरा करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा होम गार्ड की स्पेशल टीम को 15 दिसंबर से सभी जरूरी उपकरणों के साथ सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी विपरीत स्थिति से समय रहते निपटा जा सके.
जिला प्रशासन ने हेरिटेज बिल्डिंग का ऑडिट चेक करने के भी निर्देश दिए हैं. पर्यटन विभाग को पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए गए हैं.
अस्पताल जाने वाली सड़कों को खोलना होगी प्राथमिकता
बर्फबारी के बाद लोगों को होने वाली परेशानी के लिए शिमला को पांच अलग-अलग सेक्टर में बांटा गया है. इसके अलावा उन सड़कों को भी चिन्हित किया गया है, जिन्हें बर्फबारी के बाद सबसे पहले खोला जाएगा. प्राथमिकता के आधार पर खोले जाने वाले रास्तों में वह सड़के शामिल हैं, जो अस्पताल की तरफ जाती हैं.
बर्फबारी के दौरान मरीज और उनके तीमारदारों को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्राथमिकता के आधार पर इन्हीं सड़कों को पहले खोला जाएगा.
इन सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर खोला जाएगा
बर्फबारी के बाद जिन सड़कों को पहले खोल जाना है, उनमें संजौली से आईजीएमसी, आईजीएमसी से कैंसर अस्पताल, केएनएच से कार्ट रोड, राजभवन से ओक ओवर, होली लॉज से रिज, रिच माउंट, यूएस क्लब, ओकओवर, सचिवालय, बालूगंज से पीटरहॉफ, चौड़ा मैदान से एजी ऑफिस, लिफ्ट से हाईकोर्ट, ओक ओवर से छोटा शिमला. कार्ट रोड से विक्ट्री टनल, विक्ट्री टनल से लक्कड़ बाजार होते हुए संजौली, कैनेडी चौक से अन्नाडेल, छोटा शिमला से कसुम्पटी-पंथाघाटी और मैहली से शोघी वाया टूटीकंडी की सड़क शामिल हैं.
पांच सेक्टर में बांटा गया शिमला शहर
जिला प्रशासन ने बर्फबारी से निपटने के लिए शिमला को पांच सेक्टर में बांटा है. हर सेक्टर में एक नोडल अधिकारी भी तैनात किया गया है, ताकि काम सही तरीके से किया जा सके.
• सेक्टर-1- संजौली, ढली, कुफरी, नालदेहरा, मशोबरा, बल्देयां. इसके प्रभारी एसडीएम शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर होंगी.
• सेक्टर-2- ढली-संजौली बाईपास, आईजीएमसी, लक्कड़ बाजार से विक्ट्री टनल, कैथू, भराड़ी, चौड़ा मैदान, एजी ऑफिस, अनाडेल और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय. इसके प्रभारी एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अजीत भारद्वाज होंगे.
• सेक्टर-3- टूटीकंडी बाईपास से शोघी, चक्कर, बालूगंज, टूटु, जतोग, नाभा, फागली, रामनगर, खलीणी, बीसीएस, विकास नगर. इसके प्रभारी एसडीएम शिमला शहरी भानू गुप्ता होंगे.
• सेक्टर-4- डीसी ऑफिस, विक्ट्री टनल से कार्ट रोड से छोटा शिमला, ओक ओवर, यूएस क्लब, रिज, होली लॉज, जाखू, रिच माउंट, रामचन्द्र चौक, कमला नेहरू अस्पताल और उच्च न्यायालय. इसकी प्रभारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा होंगी.
• सेक्टर-5- हिमाचल प्रदेश सचिवालय, छोटा शिमला, ब्रॉकहॉस्ट, मेहली, कसुम्पटी और पंथाघाटी. इसके प्रभारी शिमला के एडीसी अभिषेक वर्मा होंगे.
यह भी पढ़ें: 'हिमाचल हिन्दुओं का है' बोलने वाली महिला ने मांगी माफी, कहा- 'उन्हें डर लगता है'