एक्सप्लोरर
Advertisement
Shimla Snowfall: माइनस डिग्री तापमान में भी पस्त नहीं हुए हौसले, 3 फीट बर्फ में पैदल चलकर बहाल की बिजली
शिमला में तापमान माइनस में जा पहुंचा है और शहर में हो रही बर्फबारी की वजह से बिजली बाधित हो गई है. लेकिन इस कड़कड़ाती ठंड में भी बिजली विभाग के कर्मियों ने तीन फीट बर्फ में पैदल चलकर बिजली बहाल की है.
Shimla Snowfall News: बर्फबारी का नाम सुनते ही जहन में खूबसूरत पहाड़ों की तस्वीर सामने आ जाती है, लेकिन बर्फबारी सिर्फ खूबसूरती ही नहीं बल्कि आफत का भी दूसरा नाम है. बर्फबारी होने की वजह से ऊंचाई वाले इलाकों में अमूमन बिजली और पानी की सप्लाई बाधित हो जाती है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के भी दूरदराज इलाके डोडरा क्वार में बर्फबारी की वजह से बिजली बाधित हो गई है.
तीन फीट बर्फबारी पार कर बहाल की बिजली
बिजली को सुचारू रूप से फिर बहाल करने का जिम्मा बिजली विभाग के कर्मचारियों पर ही रहता है. हिमाचल प्रदेश बिजली विभाग के इन कर्मचारियों के हौसले माइनस डिग्री तापमान और तीन फीट बिजली बर्फबारी में भी पस्त नहीं हुए. बिजली विभाग के छह कर्मचारियों ने पैदल जाकर चांशल पास में बिजली बहाल करने का काम किया. इस दौरान इन कर्मचारियों के लिए ट्रांसफॉर्मर तक रास्ता बनाकर पहुंचना भी बड़ी चुनौती रहा. बिजली विभाग के कर्मठ कर्मचारियों ने भी चुनौती के सामने हार नहीं मानी और तीन फीट की इस बर्फ को चीरते हुए रास्ता बनाकर बिजली बहाल करने का काम पूरा किया. भारी बर्फबारी के बीच बिजली बहाल करने के लिए जाते कर्मचारियों ने इसका एक वीडियो भी शूट किया.
माइनस डिग्री तापमान में भी पस्त नहीं होते बिजली विभाग के कर्मियों के हौसले, तीन फीट बर्फ में पैदल चलकर बहाल की बिजली
• शिमला के दूरदराज इलाके डोडरा क्वार का है वीडियो
VC- APRO Kaza @iAjay_Banyal जी#dodrakwar #shimla #HimachalPradesh pic.twitter.com/ShqYAbL421
विभाग के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र जारी
हिमाचल प्रदेश बिजली विभाग के कर्मचारियों के हौसले का वीडियो डोडरा क्वार के उपमंडल अधिकारी विश्वा चौहान ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया. जब इस हौसले भरे काम की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंची, तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी इन कर्मचारियों के हौसले को देखकर प्रशस्ति पत्र देने का फैसला लिया. कर्मचारियों के नाम मंगवाए गए. बिजली विभाग के इन कर्मठ कर्मचारियों में जेई शमशेर सिंह ठाकुर, लाइनमैन रामवर सिंह, सहायक लाइनमैन भगवान सिंह, मदन सिंह और चंद्रवीर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
कर्तव्यनिष्ठा काम को बनाती है आसान
डोडरा क्वार के एसडीएम विश्वा चौहान ने भी बिजली विभाग के कर्मचारियों के काम की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि दूरदराज इलाकों में प्रशासन के सामने हर काम को पूरा करने की बड़ी चुनौती होती है, लेकिन पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करने वाले कर्मचारी इन कामों को आसान बना देते हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन इलाके की आम जनता को हर सुविधा मुहैया करवाने और जीवन को आसान बनाने के लिए कर्तव्यबद्ध है.
ये भी पढ़ें: Shimla Snowfall: बर्फ की सफेद चादर में लिपटा शिमला, सामने आईं मन मोह लेने वाली तस्वीरें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement