Shimla Snowfall News: बर्फबारी का नाम सुनते ही जहन में खूबसूरत पहाड़ों की तस्वीर सामने आ जाती है, लेकिन बर्फबारी सिर्फ खूबसूरती ही नहीं बल्कि आफत का भी दूसरा नाम है. बर्फबारी होने की वजह से ऊंचाई वाले इलाकों में अमूमन बिजली और पानी की सप्लाई बाधित हो जाती है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के भी दूरदराज इलाके डोडरा क्वार में बर्फबारी की वजह से बिजली बाधित हो गई है.

 

तीन फीट बर्फबारी पार कर बहाल की बिजली

बिजली को सुचारू रूप से फिर बहाल करने का जिम्मा बिजली विभाग के कर्मचारियों पर ही रहता है. हिमाचल प्रदेश बिजली विभाग के इन कर्मचारियों के हौसले माइनस डिग्री तापमान और तीन फीट बिजली बर्फबारी में भी पस्त नहीं हुए. बिजली विभाग के छह कर्मचारियों ने पैदल जाकर चांशल पास में बिजली बहाल करने का काम किया. इस दौरान इन कर्मचारियों के लिए ट्रांसफॉर्मर तक रास्ता बनाकर पहुंचना भी बड़ी चुनौती रहा. बिजली विभाग के कर्मठ कर्मचारियों ने भी चुनौती के सामने हार नहीं मानी और तीन फीट की इस बर्फ को चीरते हुए रास्ता बनाकर बिजली बहाल करने का काम पूरा किया. भारी बर्फबारी के बीच बिजली बहाल करने के लिए जाते कर्मचारियों ने इसका एक वीडियो भी शूट किया.


 

विभाग के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र जारी

हिमाचल प्रदेश बिजली विभाग के कर्मचारियों के हौसले का वीडियो डोडरा क्वार के उपमंडल अधिकारी विश्वा चौहान ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया. जब इस हौसले भरे काम की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंची, तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी इन कर्मचारियों के हौसले को देखकर प्रशस्ति पत्र देने का फैसला लिया. कर्मचारियों के नाम मंगवाए गए. बिजली विभाग के इन कर्मठ कर्मचारियों में जेई शमशेर सिंह ठाकुर, लाइनमैन रामवर सिंह, सहायक लाइनमैन भगवान सिंह, मदन सिंह और चंद्रवीर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

 

कर्तव्यनिष्ठा काम को बनाती है आसान

डोडरा क्वार के एसडीएम विश्वा चौहान ने भी बिजली विभाग के कर्मचारियों के काम की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि दूरदराज इलाकों में प्रशासन के सामने हर काम को पूरा करने की बड़ी चुनौती होती है, लेकिन पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करने वाले कर्मचारी इन कामों को आसान बना देते हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन इलाके की आम जनता को हर सुविधा मुहैया करवाने और जीवन को आसान बनाने के लिए कर्तव्यबद्ध है.