Snowfall In Shimla: हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला में भारी बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के बाद आम जन जीवन पर भी इसका प्रभाव पड़ा है. ऊपरी शिमला की तरफ जाने वाली सभी मुख्य सड़कें बंद हैं. इसके अलावा शिमला शहर की सभी सड़कों में भी भारी फिसलन देखी जा रही है. फिसलन की वजह से सड़क पर गाड़ी ड्राइव करना मुश्किल हो गया है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने लोगों से गैर जरूरी होने पर ड्राइव न करने के लिए कहा है.
शिमला शहर के कार्ट रोड पर भारी बर्फबारी की वजह से ड्राइव करना मुश्किल हो गया है. यहां गाड़ियां आपस में टकराती हुई नजर आ रही हैं. लोग पैदल ही अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचाने के लिए मजबूर है. स्थानीय प्रशासन प्राथमिकता के आधार पर अस्पताल की तरफ जाने वाली सड़कों को खोलने के काम में जुटा हुआ है. दोपहर तक व्यवस्था दोबारा पटरी पर लौटने की उम्मीद है.
कहां कितनी बर्फबारी हुई?
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भरमौर में 25 सेंटीमीटर, सलूनी में 21 सेंटीमीटर, छतराड़ी में 10 सेंटीमीटर, कल्पा में 8 सेंटीमीटर, पूह में 2 सेंटीमीटर, रिकांगपिओ में 8 सेंटीमीटर, मनाली में 30.6 सेंटीमीटर, टिंडर में 3.0 सेंटीमीटर, कोठी में 35.0 सेंटीमीटर, केलांग में 15.5 सेंटीमीटर, कुकुमसेरी में 14.2 सेंटीमीटर, गोंदला में 17.5 सेंटीमीटर, सराहन में 10.2 सेंटीमीटर, शिमला में 5.0 सेंटीमीटर, शिलारू में 42.6 सेंटीमीटर, चौपाल में 20 सेंटीमीटर और खदराला में 35 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है.
कहां कितना डिग्री तापमान?
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 8:30 बजे सबसे कम तापमान कुकुमसेरी में दर्ज किया गया. यहां -13.8 डिग्री तापमान रहा. इसके अलावा शिमला में -0.6, सुंदरनगर में 2.0, भुंतर में 0.5, कल्पा में -7.0, धर्मशाला में 2.2, ऊना में 3.3, नाहन में 4.7, पालमपुर में 1.5, सोलन में मनाली में -1.6, सोलन में 1.5, कांगड़ा में 3.5, मंडी में 2.2, बिलासपुर में 4.2, हमीरपुर में 2.6 और डलहौजी में -3.1 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: Himachal: हिमाचल की सड़कों का होगा कायाकल्प, मरम्मत के लिए 72 करोड़ जारी, हर विधानसभा को मिलेगा एक करोड़