International Shimla Summer Festival: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में इन दिनों इंटरनेशनल शिमला समर फेस्टिवल की धूम है. स्थानीय लोगों के साथ बाहरी राज्यों से पर्यटक बड़ी संख्या में समर फेस्टिवल का मजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं. जून महीने को शिमला के साथ अन्य पर्यटन स्थलों का पीक सीजन माना जाता है. ऐसे में बड़ी संख्या में सैलानी पहाड़ों की रानी का दीदार करने के लिए आ रहे हैं. पहाड़ों की खूबसूरत वादियों का मजा शिमला समर फेस्टिवल में दोगुना कर दिया है.


4 जून तक चलेगा इंटरनेशनल समर फेस्टिवल 


इंटरनेशनल शिमला समर फेस्टिवल 4 जून तक चलना है. आज समर फेस्टिवल की तीसरी शाम पर विश्व विख्यात पंजाबी कलाकार सतिंदर सरताज (Punjabi Singer Satinder Sartaj) अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. उन्हें सुनने के लिए उनके प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शिमला में बड़ी संख्या में पंजाब और चंडीगढ़ से भी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में सतिंदर सरताज की इस स्टार नाइट का सभी को बेसब्री से इंतजार है. सतिंदर सरताज के चाहने वाले न केवल पंजाब और चंडीगढ़ में बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी बड़ी संख्या में हैं. इंटरनेशनल शिमला समर फेस्टिवल का उद्घाटन प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने किया था. 4 जून को इसकी अंतिम संध्या पर कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.


सतिंदर सरताज बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू


शनिवार को करीब एक हफ्ते के बाद शिमला में मौसम भी खुला है. ऐसे में समर फेस्टिवल (International Shimla Summer Festival) का मजा आज दोगुना होता हुआ नजर आएगा. 4 जून की शाम को बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर (Bollywood Singer Monali Thakur) प्रस्तुति देंगी. शिमला इंटरनेशनल समर फेस्टिवल में कलाकारों की स्टार नाइट के अलावा बड़े-बड़े स्टॉल लगाए गए हैं. यहां भी पर्यटक और स्थानीय लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं. इन दिनों शिमला में मेले जैसा माहौल है और पर्यटक जमकर शिमला की वादियों में मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं. पर्यटकों की आमद बढ़ने से शिमला के पर्यटन कारोबारी भी खासे उत्साहित हैं.


ये भी पढ़ें:- हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला, PDS के तहत 110 रुपए लीटर मिलेगा सरसों का तेल