Manali Snowfall Himachal: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और मनाली में सोमवार को मौसम की दूसरी बर्फबारी हुई. जबकि राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी जारी है. मनाली में भारी बर्फबारी के कारण काफी संख्या में वाहन और पर्यटक सोलंग और अटल सुरंग रोहतांग में फंस गए.
इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने बड़े पैमाने पर बचाव कार्य चलाया गया. लगभग 700 पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. अधिकारियों के अनुसार लगभग 1000 वाहन लंबे ट्रैफिक जाम में घंटों तक फंसे रहे.
मनाली के एएसपी संजीव के मुताबिक अटल टनल रोहतांग में अभी भी 50 वाहन फंसे हैं. अन्य वाहनों में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है. स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक यह स्थित बर्फ से ढके पहाड़ों में क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए आने वाले पर्यटकों की आमद से उत्पन्न हुई. पर्यटकों की आमद ने हालात को नियंत्रण से बाहर कर दिया.
मौसम विभाग शिमला के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार को भी बर्फबारी की संभावना है. 29 दिसंबर तक शिमला, मनाली सहित अन्य इलाकों में हल्की बारिश, बर्फबारी और बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री या कुछ इलाकों में शून्य तक पहुंचने की उम्मीद है. जबकि अधिकतम तापमान 11 से 12 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना है.
बर्फबारी से कारोबारी भी खुश
दरअसल, 8 दिसंबर को पहली बर्फबारी के बाद दो सप्ताह के अंतराल के बाद शुरू हुई मनमोहक बर्फबारी ने न केवल पर्यटकों के चेहरे खिल उठे बल्कि स्थानीय कारोबारी भी खुश हैं. स्थानीय पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों में बर्फबारी के बाद से उत्साह का माहौल है.
बर्फबारी का सीधा असर यह हुआ है कि पर्यटक पहले से तय समय से ज्यादा समय होटल में स्टे कर रहे हैं. ताकि वो मनाली की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठा सकें.
मनाली में व्हाइट क्रिसमस की धूम
फिलहाल, मनाली में अप्रत्याशित बर्फबारी ने "व्हाइट क्रिसमस" का सपना देखने वालों के बीच उत्साह भर दिया है. कई पर्यटक जो पहले जाने की योजना बना रहे थे, उन्होंने शिमला की सर्दियों की खूबसूरती का आनंद लेने के लिए यहीं रहने का फैसला लिया है.
कारोबारियों में जगी मुनाफे की उम्मीद
इस बीच स्थानीय कारोबारियों का कहना है कि बर्फबारी से कारोबार बढ़ा है. यही हाल रहा तो इस बार पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को इसका लाभ ज्यादा मिलेगा. बता दें कि देश भर से बर्फबारी का आनंद उठाने मनाली पहुंचे पर्यटक बेहद खुश हैं.
जीवन का नया अनुभव
हरियाणा के रेवाड़ी से आए पर्यटक हेमंत ने बर्फबारी के बाद व्हाइट क्रिसमस का नजारा देखकर बताया,"यह उनके जीवन एक नया अनुभव है. मौसम अद्भुत है. हमें इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी, लेकिन जब हम आज सुबह उठे तो देखा कि बर्फबारी हो रही है. हम जाने की योजना बना रहे थे, लेकिन अब हमने यहां और अधिक समय तक रहने का फैसला किया है. यह पहली बर्फबारी है जो मैंने देखी है."
एनडीटीवी इंगलिश की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा के फरीदाबाद से आए पर्यटक प्रमोद योगी ने कहा, "यह एहसास अवर्णनीय है. इस बर्फबारी से जो खुशी मिली है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. अपने जीवन में पहली बार प्रकृति की अद्भुत सुंदरता का अनुभव करना अद्भुत रहा है. मैं सभी से इस जगह पर आने और इसका आनंद लेने का आग्रह करता हूं. बर्फबारी देखना एक रोमांचकारी अनुभव रहा है, और मैं सभी को इसे देखने और इसका आनंद लेने के लिए यहाँ आने की सलाह दूँगा."
इन इलाकों में भी बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के कुफरी और नारकंडा के नजदीकी पर्यटन स्थलों और अटल सुरंग के खरापाथर, चौधर और चांशल साउथ पोर्टल और समधो के ऊंचे इलाकों में भी बर्फबारी हुई है. शिमला में आठ सेमी बर्फबारी दर्ज की गई. जबकि कल्पा में सात सेमी बर्फबारी हुई.
30 सड़कों पर आवाजाही बंद
मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल के निचले पहाड़ी क्षेत्रों के कुछ इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हुई. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि बर्फबारी के कारण 30 सड़कों पर आवाजाही बंद कर दी गई.
हालांकि, ऊना, हमीरपुर, चंबा और मंडी समेत निचली पहाड़ियों में भीषण शीतलहर जारी रही. मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार तक बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी में भीषण ठंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ताबो राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 10.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने कहा कि शुक्रवार से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की संभावना है.
मौसम विभाग ने सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मध्य और ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है. बर्फबारी से सेब उत्पादकों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है, जिससे ऊपरी शिमला क्षेत्र में अच्छी पैदावार की उम्मीद जगी है.
ट्रैफिक गाइडलाइंस का करें पालन
शिमला पुलिस ने लगातार बर्फबारी के बाद पर्यटकों की भारी संख्या में आमद को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक पुलिस ने पर्यटकों और लोगों को ट्रैफिक एडवाइजरी को गंभीरता से लेने की सलाह दी है. शिमला ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक शिमला जिले के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के कारण कई प्रमुख सड़कों पर वाहनों के आवागमन को प्रतिबंतिध कर दिया गया है.
इमरजेंसी में यहां करें संपर्क
शिमला पुलिस ने जिन सड़कों पर यातायात प्रतिबंधित किया है उनमें ठियोग-चौपाल मार्ग, ठियोग-रोहडू मार्ग, खड़ापत्थर मार्ग, ठियोग-रामपुर मार्ग, नारकंडा मार्ग, शिमला-कुफरी-ठियोग मार्ग और मशोबरा बाईफर्केशन से ठियोग मार्ग शामिल हैं. शिमला पुलिस ने सभी से अपील की है कि कहीं जाने आने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें. किसी भी आपात स्थिति में 01772812344, 112 या निकटतम पुलिस स्टेशन पर संपर्क करें.
हिमाचल प्रदेश घूमने आने वाले पर्यटकों को बड़ी राहत, इस तारीख तक 24 घंटे खुले रहेंगे होटल-रेस्टोरेंट