Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आने वाले हफ्ते तक मौसम साफ बने रहने का अनुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, 2 फरवरी तक प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा. हालांकि मैदानी इलाकों में कोल्ड वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

दोपहर के वक्त ऊंचाई वाले इलाकों में खूब तेज धूप खिल रही है, जबकि सुबह और शाम के वक्त लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है. शिमला में रविवार (26 जनवरी)  के बाद सोमवार (27 जनवरी) को भी तेज धूप खिली हुई है. लोग इस धूप का जमकर मजा भी ले रहे हैं.

मैदानी इलाकों में कोल्ड वेव
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, रविवार (26 जनवरी) को ताबो में सबसे कम माइनस 10.4 डिग्री तापमान रहा, जबकि अन्य कई इलाकों में भी तापमान शून्य के आसपास रिकॉर्ड किए गए. कल्पा में तापमान 0.0, रिकांगपिओ 3.1 , कुकुमसेरी में -7.1 और केलांग में -7.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं, सुंदर नगर में सबसे ज्यादा 26.4 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. कोल्ड वेव की वजह से मंडी और चंबा के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. इसी तरह ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर में भी लोगों को कोल्ड वेव का सामना करना पड़ा.

कहां कितना डिग्री न्यूनतम तापमान?
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक चंबा में 2.7, भरमौर में 5.5, कांगड़ा में 4.2, धर्मशाला में 5.0, पालमपुर में 3.5, मनाली में 1.9, हमीरपुर में 1.3, ऊना में 0.6, बिलासपुर में 2.0, सुंदर नगर में 1.8, मंडी में 2.3, नारकंडा में 3.9, शिमला में 9.6, नारकंडा में 3.9, जुब्बड़हट्टी में 7.8, कसौली में 10.4 और सराहन में 7.0 रिकॉर्ड किया गया. ऐसे मौसम में डॉक्टरों ने लोगों से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए कहा है.

 

बतादे कि रोहतांग और लाहौल में बर्फबारी के बाद कई पर्यटक फंसे हुए थे, जिन्हें हिमाचल पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू किया और उनके खाने-पीने रहने की व्यवस्था की है.