Crack In Tourism Complex Office: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) के कसुम्पटी में बने पर्यटन निगम (Tourism Corporation) के दफ्तर में दरारें आ गई हैं. दफ्तर में दरार आने की वजह से कर्मचारी (Employees) डर के माहौल के बीच काम करने को मजबूर हैं. दफ्तर में दरार आने के बाद मामले की जानकारी हिमुडा (HIMUDA) को दी गई. जानकारी हो कि हिमुडा ने ही पर्यटन निगम की इस बिल्डिंग को तैयार किया था.


हिमुडा ने बिल्डिंग को घोषित किया असुरक्षित 
सोमवार को हिमुडा की एक टेक्निकल टीम ने भवन का दौरा किया. भवन का दौरा करने के बाद हिमुडा ने इस बिल्डिंग को असुरक्षित घोषित कर दिया है. ऐसे में पर्यटन निगम के ऑफिस में काम कर रहे कर्मचारियों ने सरकार से वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है. पर्यटन निगम के इस ऑफिस में करीब 40 कर्मचारी काम कर रहे हैं. बिल्डिंग में दरारें आने की वजह से कर्मचारियों को डर के साए में काम करना पड़ रहा है. फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था न होने तक कर्मचारी यहीं रहकर काम करने के लिए मजबूर हैं.


साल 1994-95 में बनी थी इमारत
इस बिल्डिंग का निर्माण साल 1994-95 में किया गया था. यह बिल्डिंग एसडीए कॉम्प्लेक्स के ब्लॉक नंबर- 28 में बनी है. बिल्डिंग में कुल पांच फ्लोर बने हुए हैं. हिमुडा की ओर से निरीक्षण करने आई विशेष टीम ने पाया कि पांच फ्लोर वाली इस बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर की बांई तरफ दरारें पड़ी हुई हैं. इन दरारों से बिल्डिंग को खतरा पैदा हो चुका है.


बिल्डिंग में पहले भी आई थी दरारें
इससे पहले भी पर्यटन निगम की इस बिल्डिंग में दरारें आ गई थी. उस वक्त इन दरारों को पर्यटन निगम ने अपने स्तर पर भरवा दिया था, लेकिन कुछ समय बाद यह दरार एक बार फिर आ गई हैं. हिमुडा की टेक्निकल टीम ने पाया कि ग्राउंड फ्लोर के बांई ओर पर एक फ़ीसदी तक दरारें आ चुकी हैं. यह दरारें बाईं ओर से दरवाजे की तरफ आगे बढ़ रही हैं. ऐसे में यह बिल्डिंग असुरक्षित हो चुकी है.


यह भी पढ़ें: Solan Accident News: होली से पहले सोलन में दर्दनाक हादसा, बेकाबू कार ने 8 लोगों को कुचला, 5 की मौत