वीकेंड पर शिमला में बढ़ी सैलानियों की भीड़, ठंडक भरे मौसम का मजा ले रहे टूरिस्ट
Shimla Tourism News: शिमला में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है. चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर से लोग शिमला, मनाली, कुल्लू, अटल टनल, डलहौजी और कसौली घूमने आ रहे हैं.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला में सैलानियों की भीड़ बढ़ी हुई है. वीकेंड पर बड़ी संख्या में सैलानी बाहरी राज्यों से यहां घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. शिमला के साथ अन्य पर्यटन स्थलों मनाली, कुल्लू, अटल टनल, डलहौजी और कसौली में दोपहर के वक्त धूप खिली है.
हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घूमने के लिए चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर से लोग पहुंच रहे हैं. हालांकि सुबह और शाम के वक्त तापमान में गिरावट की वजह से ठंड भी महसूस की जा रही है. सैलानी यहां स्वच्छ वातावरण के साथ यहां धूप का भी खूब आनंद उठा रहे हैं. आने वाले दिनों में यहां सैलानियों की आमद में और ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद है. शनिवार को दिनभर शिमला में सैलानियों के साथ स्थानीय लोगों ने गुनगुनी धूप का मजा लिया.
बर्फबारी के दौरान भी शिमला आने का प्लान
शादी के बाद शिमला घूमने के लिए पहुंचे संदीप शर्मा और महक शर्मा ने कहा कि उन्हें शिमला का मौसम बेहद पसंद आ रहा है. वे पहली बार यहां शिमला घूमने के लिए आए हैं. हालांकि पहले ट्रैफिक जाम की थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन जैसे ही शिमला के खूबसूरत पहाड़ नजर आए, तो उनका मन खुश हो उठा.
शादी के बाद में लंबे वक्त से शिमला आने का प्लान बना रहे थे और इस वीकेंड उन्हें यह मौका मिल गया. जिस तरह शिमला का नाम सुनकर ठंडक महसूस होती है, उसी तरह मौसम में भी ठंडक महसूस की जा रही है. इससे उनका यह टूर यादगार बन रहा है और वह बर्फबारी होने पर भी शिमला जरूर आएंगे.
HPTDC के होटलों में मिल रहा डिस्काउंट
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम भी अपने होटल में 40 फीसदी तक का डिस्काउंट दे रहा है. यह डिस्काउंट 1 नवंबर से शुरू हो चुका है और 20 दिसंबर तक जारी रहने वाला है. पर्यटन विकास निगम के होटल में 20 फीसदी, 30 फीसदी और 40 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह डिस्काउंट निगम के 52 होटल में मिल रहा है. होटल की बुकिंग www.hptdc.in पर की जा सकती है. हिमाचल पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने कर्मचारियों को हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, जिससे निगम के होटल में टूरिस्ट की संख्या बढ़ सके.