Himachal Pradesh Tourism: हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला में पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जहां एक तरफ मैदानी इलाकों में लोगों को धुंध का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं शिमला में मौसम दिनभर साफ बना हुआ है. दोपहर के वक्त यहां लग रही धूप और सुबह शाम के वक्त ठंडक पर्यटकों को पसंद आ रही है.


सैलानी यहां खूबसूरत मौसम का मजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं. सैलानियों को शिमला के मौसम खूब पसंद आ रहा है. शिमला के साथ अन्य पर्यटन स्थलों मनाली, कुल्लू, अटल टनल, डलहौजी और कसौली में दोपहर के वक्त खूब धूप खिल रही है. हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घूमने के लिए चंडीगढ़, पंजाब हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के से लोग पहुंच रहे हैं.


आने वाले दिनों में बढ़ेगी पर्यटकों की आमद


आने वाले दिनों में पर्यटकों की आमद में और अधिक बढ़ोतरी दर्ज किए जाने की उम्मीद है. इस बार लॉन्ग वीकेंड के चलते भी पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी देखी गई है. शुक्रवार को छुट्टी और शनिवार-रविवार को वीकेंड के चलते पर्यटकों की आमद बढ़ी है. वहीं, पर्यटन कारोबारी शुभम ठाकुर ने कहा कि वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है. आने वाले वक्त में सैलानियों की संख्या में और ज्यादा बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. सैलानी एडवांस बुकिंग के लिए भी फोन कर रहे हैं. दिसंबर के अंत तक पर्यटकों की आमद में और ज्यादा बढ़ोतरी होगी.


HPTDC के होटलों में मिल रहा डिस्काउंट 


हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम भी अपने होटल में 40 फीसदी तक का डिस्काउंट दे रहा है. यह डिस्काउंट 1 नवंबर से शुरू हो चुका है और 20 दिसंबर तक जारी रहेगा. पर्यटन विकास निगम के होटल में 20 फीसदी, 30 फीसदी और 40 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.


पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि पर्यटकों के लिए 50 दिनों तक होटल में यह डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह डिस्काउंट निगम के 52 होटल में मिलेगा. होटल की बुकिंग www.hptdc.in पर की जा सकती है. हिमाचल पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने कर्मचारियों को हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, जिससे निगम के होटल में टूरिस्ट की संख्या बढ़ सके.


इसे भी पढ़ें: प्रभु के दर्शन के लिए मर्यादित वस्त्र पहनकर आएं हनुमान भक्त, शिमला में जाखू मंदिर में लगाए जाएंगे बोर्ड