Shimla Traffic Police: दुनिया में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला की पहचान पर्यटन नगरी के रूप में है. यहां हर गर्मियों के मौसम के दौरान पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. इस वीकेंड पर शिमला में रिकॉर्ड 62 हजार गाड़ियों की आवाजाही हुई. इस दौरान शिमला के सभी होटल भी 100 फीसदी तक बुक रहे. हालात यह थे कि पर्यटकों को शिमला पहुंचने पर होटल बुकिंग भी नहीं मिल रही थी.
दरअसल, इस वीकेंड पर लगातार तीन दिन की छुट्टियां होने की वजह से शिमला में पर्यटकों की भारी भीड़ पहुंची. गुड फ्राइडे, दूसरे शनिवार और फिर रविवार की छुट्टी की वजह से पर्यटकों ने बड़ी संख्या में शिमला का रुख किया. अमूमन पर्यटकों की संख्या बढ़ते ही शिमला की सड़कें जाम हो जाती हैं, लेकिन इस बार जाम की समस्या काफी हद तक कम देखने के लिए मिली. इसके लिए शिमला पुलिस का नया प्लान काफी हद तक कारगर साबित हुआ है.
शिमला पुलिस ने बनाए हैं होल्डिंग पॉइंट
शिमला पुलिस अधीक्षक के तौर पर कमान संभालने के बाद संजीव सिंह गांधी ने शहर में ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए नया प्लान तैयार किया है. शिमला में ट्रैफिक कम करने के लिए पुलिस ने गाड़ियों के होल्डिंग पॉइंट बना दिए हैं. इन होल्डिंग पॉइंट पर गाड़ियों को दो से चार मिनट रोक कर आगे भेजा जाता है. इससे शिमला की छोटी और संकरी सड़कों पर जाम की समस्या कम हो रही है.
कहां-कहां होल्डिंग पॉइंट बनाए गए?
भारी जाम की स्थिति पैदा होने से पहले ही गाड़ियों को रोक लिया जाता है. शिमला पुलिस ने तारादेवी, टूटीकंडी क्रॉसिंग, लालपानी और छराबड़ा में होल्डिंग पॉइंट बनाए हैं. पुलिस का होल्डिंग पॉइंट का यह नया प्लान सफल होता नजर आ रहा है. एसपी संजीव सिंह गांधी ने कहा कि पुलिस जवानों और अधिकारियों ने मिलकर प्लान को एग्जीक्यूट करने का काम किया है. शिमला में ट्रैफिक की भारी समस्या है. सड़कें संकरी होने की वजह से पुलिस के जवानों को ट्रैफिक संभालने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
भविष्य में प्लान को प्रभावी बनाने की तैयारी
पुलिस अधीक्षक संजीव सिंह गांधी ने कहा कि शिमला पुलिस ने संकरी सड़कों की पहचान की है. यहां अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया जाता है. इन तीन दिनों में भी शिमला पुलिस का सहयोग 150 अतिरिक्त जवानों ने किया. उन्होंने कहा कि उनका गाड़ियों को होल्ड करने का नया प्लान 80 फीसदी तक प्रभावी रहा है. भविष्य में यह प्लान और भी कारगर साबित होगा. इससे शिमला शहर की जाम की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- HRTC: हिमाचल परिवहन निगम के कर्मियों को समय पर नहीं मिला वेतन, बस सेवा बंद करने की दी चेतावनी