Shimla Traffic News: मैदानी इलाकों में इन दिनों गर्मी का बढ़ता प्रकोप लोगों को परेशान कर रहा है. चिलचिलाती धूप से राहत पाने के लिए लोग अलग-अलग राज्यों से हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं. अपनी खूबसूरती के लिए विश्व भर में मशहूर शिमला में भी पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीते 10 दिनों की बात करें, तो जिला पुलिस के मुताबिक शिमला में दो लाख गाड़ियों की एंट्री हुई है. इससे शिमला शहर का ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ है. शिमला की संकरी सड़कों पर गाड़ियों का दबाव बढ़ने से पुलिस प्रशासन को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


शिमला में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए वन मिनट ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है. इस ट्रैफिक प्लान से शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने की कोशिश की जा रही है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में हॉल्टिंग पॉइंट बनाए गए हैं. हॉल्टिंग पॉइंट पर गाड़ियों को कुछ देर के लिए रोका जाता है और शहर की क्षमता के मुताबिक ही उन्हें आगे की तरफ भेजा जाता है. शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि यह प्लान पूरी तरह ग्राउंड पर की गई स्टडी पर आधारित है.


यह प्लान शिमला के लोगों के साथ अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों की परेशानी कम करने के लिए तैयार किया गया है. इससे पहले साल 2023 में समर सीजन और विंटर सीजन के साथ सेब सीजन के दौरान भी इस प्लान को लागू किया गया. इस वक्त भी इससे लोगों की परेशानी कम हुई है.


लोगों की परेशानी कम करने की कोशिश


बीते महीने निजी बस ऑपरेटरों ने भी शिमला पुलिस के इस वन मिनट ट्रैफिक प्लान को गलत बताकर विरोध जताया था. सोशल मीडिया पर भी यूजर्स वन मिनट ट्रैफिक प्लान को अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी का कहना है कि उन्होंने इस प्लान को अपने अनुभव से तैयार किया है. वे 27 साल से पुलिस में सेवा दे रहे हैं और वन मिनट ट्रैफिक प्लान शिमला में ट्रैफिक को सुचारू रखने और लोगों की परेशानी कम करने के लिए सबसे कारगर है. पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी मानते हैं कि इससे कई बार लोगों को शहर में प्रवेश करने से पहले कुछ परेशानी भी होती है, लेकिन शिमला शहर में प्रवेश करते ही लोगों को मिलने वाला ट्रैफिक जाम काफी हद तक काम हो जाता है. शिमला पुलिस की इस कोशिश से आम लोगों का वक्त बचता है.


शिमला में ज्यादा ट्रैफिक वाले पॉइंट


बात अगर शिमला शहर के सबसे ज्यादा ट्रैफिक फ्लो वाले इलाकों की करें, तो इनमें बायपास क्रॉसिंग, टुटू, बालूगंज चौक, रेलवे स्टेशन एग्जिट प्वाइंट, विधानसभा चौक, विक्ट्री टनल, ओल्ड बस स्टैंड, लिफ्ट एंट्री पॉइंट, लिफ्ट पार्किंग, खलीनी चौक, बीसीएस, विकासनगर, SDA कॉम्पलेक्स, लक्कड़ बाजार, ऑकलैंड टनल, संजौली और ढली शामिल हैं. इसके अलावा मुख्य सड़क के साथ लगते स्कूलों के शुरू होने और छुट्टी के वक्त भी ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो जाती है. इससे निपटने के लिए भी पुलिस जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है.


ये भी पढ़े: शिमला में कैबिनेट सब कमेटी की बैठक, JOA-IT 903 के साथ 939 के रिजल्ट जारी करने की सिफारिश