Shimla Unity Mall: शिमला में पहला यूनिटी मॉल बनने का प्लान तैयार, 130 करोड़ रुपये होंगे खर्च
Unity Mall in Shimla: हिमाचल प्रदेश के शिमला नगर निगम की तरफ से राजधानी का पहला यूनिटी मॉल बनाने का प्लान तैयार कर लिया गया है. नगर निगम अब प्रदेश सरकार के बजट की मांग करने वाला है.
Himachal Pradesh News: नगर निगम शिमला शहर की सब्जी मंडी में राजधानी का पहला यूनिटी मॉल बनाने जा रहा है. इसके बनने से शहरवासियों को एक ही छत के नीचे कई सुविधाएं मिलेंगी. नगर निगम ने सब्जी मंडी में इस मॉल को बनाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है. इस पर करीब 130 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसके लिए नगर निगम प्रदेश सरकार के बजट की मांग करने वाला है. अगर प्रदेश सरकार से इसकी मंज़ूरी मिलती है, तो लोगों को इससे काफी फायदा मिलेगा.
नगर निगम के अनुसार, सब्जी मंडी में इस यूनिटी मॉल को बनाने की योजना तैयार की है. इसकी डीपीआर तैयार करने के लिए कंसल्टेंट नियुक्त किया जा रहा है. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है. पहले नगर निगम ने योजना बनाई थी कि डीपीआर के साथ ही इस प्रस्ताव को सरकार को सौंपा जाएगा, लेकिन डीपीआर तैयार न होने के कारण इसका प्रस्ताव ही सरकार को सौंपा जा रहा है. नगर निगम का दावा है कि जल्द ही इसकी डीपीआर तैयार हो जाएगी.
शॉपिंग मॉल और पार्किंग की मिलेगी सुविधा
शहर के सब्जी मंडी क्षेत्र में नगर निगम की ज़मीन खाली पड़ी है, जिस पर राजधानी के पहले यूनिटी मॉल का निर्माण होना है. इसके लिए यहां बने नगर निगम कर्मचारी आवास भी हटाए जाने हैं. यूनिटी मॉल में शॉपिंग परिसर, नगर निगम दफ्तर समेत पार्किंग का भी निर्माण होगा. यदि यह योजना सिरे चढ़ती है, तो यह प्रदेश का पहला यूनिटी मॉल होगा. नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि इस योजना के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार से बजट मांगा जाएगा. सब्जी मंडी क्षेत्र में नगर निगम की जमीन है, जिस पर यह निर्माण होना है. यूनिटी मॉल में शॉपिंग परिसर, नगर निगम दफ्तर समेत पार्किंग का भी निर्माण होगा. फिलहाल अभी नगर निगम सरकार के सामने बजट की मांग करने वाला है.
यह भी पढ़ें: Himachal राजभवन में मनाया गया उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस, राज्यपाल बोले- 'मां सीता के श्राप से मुक्त हुई अयोध्या'