शिमला में खत्म होगा हर साल पैदा होने वाला जल संकट, 315 करोड़ रुपए से 24x7 पानी पहुंचाने की तैयारी
Shimla Water Supply: शिमला में हर साल पैदा होने वाला जल संकट इतिहास बनने वाला है. नगर निगम शिमला 315 करोड़ रुपए की स्कीम से लोगों की परेशानी का समाधान करने जा रही है.
Shimla Water Supply: हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला में जल्द ही जल संकट की बातें इतिहास बनने वाली है. नगर निगम शिमला 315 करोड़ रुपए की लागत से कोल डैम के जरिए शिमला के लोगों तक पानी पहुंचाएगी. इससे शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड शिमला शहर के लोगों को 24x7 पानी उपलब्ध करवा सकेगा. कोल डैम से शिमला तक पानी पहुंचाने के बाद शिमला को 67 एमएलडी (MLD- Million Litre per Day) पानी मिलेगा.
शिमला में बढ़ी है पीने के पानी की जरूरत
मौजूदा वक्त में शिमला शहर को हर रोज 47-48 एमएलडी पीने के पानी की जरूरत होती है. टूरिस्ट सीजन के दौरान पीने के पानी की मांग ज्यादा बढ़ जाती है. गर्मी के वक्त प्राकृतिक स्रोत में जल स्तर कम होने की वजह से लोगों को पीने के पानी की परेशानी का सामना करना पड़ जाता है. शहर में लगातार बढ़ रही जनसंख्या की वजह से भी यहां आम लोगों की परेशानी बढ़ी है.
पीने के पानी की स्टोरेज को भी बढ़ाने का काम
नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि यह काम तेजी से किया जा रहा है. वे हर 10-15 दिन में खुद मौके पर जाकर काम देखते हैं. इस पूरे काम में 23 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जानी है. इसमें से 18 किलोमीटर में पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है. इसके अलावा शिमला शहर में पानी जमा रखने की क्षमता को भी बढ़ाया जा रहा है. शिमला में हाल ही में तीन अतिरिक्त वॉटर टैंक बनाए गए हैं, जिसमें 26 एमएलडी तक पानी स्टोर हो सकता है.
गर्मी की वजह से सूखे पानी के स्रोत
साल 2024 के समर सीजन के दौरान हीट वेव और तापमान में भारी बढ़ोतरी के चलते प्राकृतिक जल स्रोत सूख गए. इसकी वजह से शिमला के लोगों को पीने के पानी की परेशानी हुई. हालांकि नगर निगम शिमला ने हर चौथे दिन पानी की पर्याप्त सप्लाई लोगों तक पहुंचाई. जहां आवश्यकता थी, वहां लोगों को पानी के टैंक भी उपलब्ध करवाए गए. अगले साल तक कोल डैम का पानी शिमला तक पहुंच जाएगा. इससे लोगों को हर साल होने वाली परेशानी खत्म होने वाली है.
ये भी पढ़ें: Yoga Day 2024: शिमला में खूबसूरत मौसम के बीच योग दिवस, राज्यपाल के साथ सैकड़ों लोगों ने किया योग