Shimla Tourism: देश के अलग-अलग हिस्सों में इन दिनों गर्मी कहर बरपा रही है. चिलचिलाती धूप और परेशान कर देने वाली गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला का रूप कर रहे हैं. शिमला में इन दिनों पर्यटकों की भारी भीड़ लगी हुई है.


पर्यटकों की भीड़ बढ़ने से छोटे-से शहर शिमला पर गाड़ियों का बोझ भी बढ़ गया है. शिमला पुलिस के मुताबिक, बीते 13 दिनों में यहां 5 लाख 12 हजार 345 गाड़ियों की आवाजाही हुई है. इससे लोगों को ट्रैफिक जाम से भी जूझना पड़ रहा है. 


गाड़ियों की संख्या बढ़ने से हो रहा ट्रैफिक जाम
शिमला के लोगों के साथ यहां घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों की परेशानी कम करने के लिए पुलिस ने वन मिनट ट्रैफिक प्लान लागू किया हुआ है. ग्राउंड पर की गई स्टडी के आधार पर तैयार किया गया यह प्लान शिमला शहर में ट्रैफिक की परेशानी को काफी हद तक काम कर रहा है.


हालांकि पुलिस के जवानों के सामने भी संकरी सड़कों पर ज्यादा गाड़ियों के आ जाने की स्थिति में ट्रैफिक संचालन की परेशानी खड़ी हो रही है. शिमला की मुख्य सड़कों के हर मोड़ पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. बावजूद इसके गाड़ियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


वन मिनट ट्रैफिक प्लान से बच रहा लोगों का वक्त- SP शिमला 
शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि यह प्लान पूरी तरह ग्राउंड पर की गई स्टडी पर आधारित है. यह प्लान शिमला के लोगों के साथ अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों की परेशानी कम करने के लिए तैयार किया गया है. इससे पहले साल 2023 में समर सीजन और विंटर सीजन के साथ सेब सीजन के दौरान भी इस प्लान को लागू किया गया. इस वक्त भी इससे लोगों की परेशानी कम हुई है. 


शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी का कहना है कि उन्होंने इस प्लान को अपने अनुभव से तैयार किया है. वे 27 साल से पुलिस में सेवा दे रहे हैं और वन मिनट ट्रैफिक प्लान शिमला में ट्रैफिक को सुचारू रखने और लोगों की परेशानी कम करने के लिए सबसे कारगर है. पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी मानते हैं कि इससे कई बार लोगों को शहर में प्रवेश करने से पहले कुछ परेशानी भी होती है, लेकिन शिमला शहर में प्रवेश करते ही लोगों को मिलने वाला ट्रैफिक जाम काफी हद तक काम हो जाता है. शिमला पुलिस की इस कोशिश से आम लोगों का वक्त बचता है.


शिमला में ज्यादा ट्रैफिक वाले पॉइंट
बात अगर शिमला शहर के सबसे ज्यादा ट्रैफिक फ्लो वाले इलाकों की करें, तो इनमें बायपास क्रॉसिंग, टुटू, बालूगंज चौक, रेलवे स्टेशन एग्जिट प्वाइंट, विधानसभा चौक, विक्ट्री टनल, ओल्ड बस स्टैंड, लिफ्ट एंट्री पॉइंट, लिफ्ट पार्किंग, खलीनी चौक, बीसीएस, विकासनगर, SDA कॉम्पलेक्स, लक्कड़ बाजार, ऑकलैंड टनल, संजौली और ढली शामिल हैं. इसके अलावा मुख्य सड़क के साथ लगते स्कूलों के शुरू होने और छुट्टी के वक्त भी ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो जाती है. इससे निपटने के लिए भी पुलिस जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है.


Himachal Weather Today: हिमाचल प्रदेश में फिर लू का अलर्ट, कहां है सबसे अधिक और सबसे कम तापमान?