Himachal Pradesh Weather Update: फरवरी महीने में जहां शिमला समेत अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड से हाल बेहाल रहते थे. वहीं सर्दी के मौसम में इस बार पहाड़ पसीना-पसीना हो रहे हैं. इस साल फरवरी महीने की गर्मी ने कई साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. शिमला (Shimla) में अधिकतम तापमान ने बीते 17 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 18 फरवरी के दिन शिमला में 23.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. इससे पहले 19 फरवरी 2006 को 22.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.


न्यूनतम तापमान ने भी तोड़ा रिकॉर्ड
18 फरवरी के दिन ही शिमला शहर के न्यूनतम तापमान ने भी रिकॉर्ड तोड़े. शहर में 14.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. इससे पहले साल 2015 में 23 फरवरी के दिन न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस था. इसी तरह बीते दिनों सोलन में 29.5 डिग्री सेल्सियस और धर्मशाला में 30 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.


कहां कितना डिग्री सेल्सियस तापमान?


ऊना- 30.4 
शिमला- 23.2 
सुंदरनगर- 28.5
भुंतर- 29.7 
कल्पा- 17.6
धर्मशाला- 26.5
नाहन- 25.3 
केलांग- 7.2
मनाली- 20.0
कांगड़ा- 27.0
मंडी- 29.2
बिलासपुर- 28.6
हमीरपुर- 27.3
चंबा- 27.3
डलहौजी- 20.6
नारकंडा- 17.4 
कुफरी- 17.0 


तापमान में छह डिग्री की बढ़ोतरी
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि, इस बार सर्दी के सीजन में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. फरवरी महीने में तापमान में 6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. न्यूनतम तापमान में भी बढोतरी हुई है. इस बार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर भी काम देखने को मिला. इसके चलते इस बार शिमला सहित कई हिस्सों में कम बर्फबारी हुई है और तापमान में भी काफी बदलाव आया है.


इन इलाकों में बर्फबारी की संभावना
कम बर्फबारी की वजह से गर्मियों में भी तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. हालांकि 19 फरवरी को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इस दौरान कुल्लू, लाहौल स्पीति और किन्नौर में बर्फबारी होने की उम्मीद है, लेकिन तापमान कोई कमी नहीं आएगी.


Ration Card: APL कार्ड धारकों को सरकार की एक और सौगात, अगले महीने से अब मिलेगा इतना चावल