Himachal Pradesh: विश्व भर में हिमाचल प्रदेश की पहचान पर्यटन राज्य के रूप में है. पहाड़ के ईमानदार लोग और यहां की समृद्ध संस्कृति भी विश्व भर में पहचान बना रही है. शिमला विंटर कार्निवाल (Shimla Winter Carnival) में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को हिमाचल प्रदेश की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. शिमला विंटर कार्निवाल में भाषा और संस्कृति विभाग की ओर से 25 दिसंबर को अलग-अलग जिलों के सांस्कृतिक दलों की कल्चरल परेड करवाई जाएगी. यह शिमला आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनने वाला है.


इसके अलावा महिला और बाल विकास विभाग महिलाओं की महानाटी आयोजित करेगा. इसमें प्रदेश की सैकड़ों महिलाएं एक साथ नाटी करेंगी. इससे पहले जून 2019 में भी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर हुई महा नाटी ने हर किसी का मन मोह लिया था. 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्निवाल में हर दिन अलग-अलग जिलों के सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन करेंगे. एनजेडसीसी से भी कलाकार अपनी प्रस्तुति कार्निवाल के दौरान देंगे. 25 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कार्निवाल का शुभारंभ करेंगे.


पहली बार शिमला विंटर कार्निवाल का आयोजन


नगर निगम शिमला की ओर से कार्निवाल में हर दिन बैटल ऑफ बैंड्स और सेना के साथ पुलिस के अलावा होम गार्ड के बैंड की प्रस्तुति देखने को मिलेगी. मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा है कि शिमला में यह अपनी तरह का बड़ा प्रयास है. आज से पहले कभी शिमला में कार्निवाल का आयोजन नहीं हुआ है. इस बार पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यह बड़ा आयोजन किया जा रहा है. जुलाई-अगस्त के महीने में आई आपदा की वजह से हिमाचल में पर्यटन कारोबार पूरी तरह प्रभावित हुआ, लेकिन अब कार्निवल से एक बार फिर पर्यटक शिमला का रुख करेंगे.


पर्यटन कारोबारी में भी खुशी की लहर


15 दिसंबर से शिमला में टूरिस्ट सीजन की शुरुआत हो चुकी है. क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला का रुख करते हैं. शिमला विंटर कार्निवाल की वजह से पर्यटकों की आमद और अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना है. पर्यटन कारोबारी शुभम धीमान और प्रणव शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से शिमला आने वाले पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी होगी और इससे उन्हें खासा फायदा होगा. इसके अलावा प्रदेश की संस्कृति को भी यहां आने वाले पर्यटक नजदीक से जान सकेंगे.


ये भी पढ़ें- Himachal Assembly Winter Session: कौन हैं हिमाचल विधानसभा के नए उपाध्यक्ष विनय कुमार? सदन में निर्विरोध हुआ चयन