शिमला विंटर कार्निवाल के सभी कार्यक्रम स्थगित, अब इस तारीख तक नहीं होगा कोई जश्न
Shimla Winter Carnival: शिमला विंटर कार्निवाल के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि एक जनवरी तक शहर में कोई कार्यक्रम नहीं होगा.
Shimla Winter Carnival: देश ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को खो दिया है. गुरुवार देर शाम उनका दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के बाद देशभर में सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. इस बीच नगर निगम शिमला की ओर से भी शिमला विंटर कार्निवाल के सभी कार्यक्रम 1 जनवरी तक स्थगित कर दिए गए हैं.
शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि इस दौरान न तो किसी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा और न ही शहर में कोई जश्न मनाया जाएगा. शिमला विंटर कार्निवाल की शुरुआत 24 दिसंबर से हुई थी और यह दो जनवरी तक चलना है. इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन ने सभी को शोक में डुबो दिया है.
बाद में हो सकता है आयोजन
जानकारी के मुताबिक, शिमला विंटर कार्निवाल में दो जनवरी, 2025 को होने वाले कार्यक्रम यथावत रहेंगे. 27 दिसंबर, 2024 से लेकर 1 जनवरी, 2025 तक होने वाले कार्यक्रमों को स्थगित किया गया है. संभवत: नगर निगम शिमला बाद में इन कार्यक्रमों का आयोजन कर सकता है. हालांकि फिलहाल इस तरह की कोई पुष्टि नगर निगम प्रशासन की ओर से नहीं की गई है. 1 जनवरी, 2025 तक अन्य राज्यों की तरह ही हिमाचल प्रदेश में भी कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम या सरकारी समारोह आयोजित नहीं होंगे.
मेयर सुरेंद्र चौहान ने व्यक्त किया शोक
शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन का समाचार सुनकर मन बेहद व्यथित है. डॉ. सिंह का जाना न केवल भारत देश बल्कि पूरे विश्व के लिए एक अपूर्णीय क्षति है. उनके नेतृत्व में भारत ने आर्थिक सुधारों का एक नया अध्याय लिखा था.''
उन्होंने कहा, ''कांग्रेस परिवार के लिए भी यह बहुत बड़ी क्षति है. आज भारतीय राजनीति में एक युग का अंत हो गया है. उनकी दूरदर्शिता, सरलता और नीतिगत कुशलता ने भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी और वैश्विक स्तर पर भारत का मान बढ़ाया. भारतीय राजनीति में उनके योगदानों को युगों-युगों तक याद रखा जाएगा.''
यह भी पढ़े: हिमाचल में बर्फबारी ने लगाया ब्रेक! 228 रोड बंद, अकेले शिमला की 123 सड़कें बाधित