Shimla Winter Carnival 2025: फिर से शुरू हुआ शिमला विंटर कार्निवल, सतिंदर सरताज जीतेंगे 'पहाड़ का दिल'
Himachal Pradesh News: शिमला विंटर कार्निवाल गुरुवार से एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. यह बड़ा आयोजन 8 जनवरी तक होगा. गुरुवार शाम मशहूर गायक डॉ. सतिंदर सरताज आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगे.
Shimla Winter Carnival 2025: हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला में गुरुवार से एक बार फिर विंटर कार्निवाल की शुरुआत होने जा रही है. गुरुवार (2 जनवरी) शाम मशहूर गायक डॉ. सतिंदर सरताज पहाड़ों का दिल लूटने के लिए खास तौर पर पहुंच रहे हैं.
इससे पहले वे शिमला समर फेस्टिवल में भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर लोगों का मन मोह चुके हैं. शिमला विंटर कार्निवाल में लोगों की भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है. लोग उन्हें सुनने के लिए खासे उत्साहित हैं.
8 जनवरी तक चलेगा शिमला विंटर कार्निवाल
दरअसल, शिमला विंटर कार्निवाल की शुरुआत 24 दिसंबर को हुई थी और यह दो जनवरी तक चलना था. इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को निधन हो गया. इसके बाद केंद्र सरकार ने 1 जनवरी तक राजकीय शोक की घोषणा की.
इसी वजह से शिमला विंटर कार्निवल को स्थगित कर दिया गया. अब एक बार फिर इस कार्निवाल की शुरुआत होने जा रही है और यह 2 जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक चलेगा. शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
आज से फिर शुरू होगा शिमला विंटर कार्निवाल...@ABPNews @mayorshimla #shimla #HimachalPradesh #HappNewYear2025 pic.twitter.com/6Yo5pMWoiZ
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) January 2, 2025
CM सुखविंदर सिंह सुक्खू भी आएंगे रिज
गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और कैबिनेट के अन्य सदस्यगण भी कार्निवाल में भाग लेने रिज पहुंचेंगे. इसके अलावा बाहरी राज्यों से आए हुए सैलानी भी यहां सांस्कृतिक संध्या का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं. स्थानीय लोगों के लिए भी यह अनूठा अनुभव है. शिमला में लगातार दूसरी बार विंटर कार्निवाल हो रहा है.
मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि शिमला विंटर कार्निवाल में अन्य गतिविधियां भी करवाई जा रही हैं. युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता और हिमाचल प्रदेश की संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए अलग-अलग गतिविधि आयोजित हो रही हैं.
ये भी पढ़ें- कौन हैं हिमाचल के चिल्ड्रन ऑफ स्टेट? जिन्हें 15 दिनों के टूर पर ले जा रही सुक्खू सरकार