24 दिसंबर को होगा शिमला विंटर कार्निवल का आगाज, पहाड़ों की रानी में दूसरी बार बड़ा आयोजन
Himachal Pradesh News: पहाड़ों की रानी में इस बार 24 दिसंबर से शिमला विंटर कार्निवाल होगा. शिमला में दूसरी बार इस तरह का बड़ा आयोजन होने जा रहा है.
Shimla Winter Carnival 2024: हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला में एक बार फिर शिमला विंटर कार्निवाल का आयोजन होने जा रहा है. शिमला में दूसरी बार इस तरह का बड़ा आयोजन होगा. साल 2023 में नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने इसकी शुरुआत की थी.
अब साल 2024 में भी इसे आगे बढ़ाया जा रहा है. अब तक शिमला यहां होने वाले अंतरराष्ट्रीय शिमला फेस्टिवल के लिए मशहूर है, लेकिन अब धीरे-धीरे शिमला विंटर कार्निवाल का नाम भी लोगों की जुबान पर चढ़ रहा है. साल 2024 में शिमला विंटर कार्निवल 24 दिसंबर को शुरू होगा और 2 जनवरी तक चलेगा. बीते साल विंटर कार्निवल 25 दिसंबर को शुरू हुआ था और 5 जनवरी तक चला था.
शिमला विंटर कार्निवाल होगा आकर्षण का केंद्र
दूसरी बार आयोजित हो रहे शिमला विंटर कार्निवाल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनने वाला है. शिमला घूमने के लिए आने वाले पर्यटक यहां विशेष तौर पर क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में शिमला विंटर कार्निवाल उनके लिए यादगार साबित होगा.
नगर निगम शिमला के में सुरेंद्र चौहान ने कहा कि इस बार आयोजित होने वाले कार्निवाल की तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके लिए आम लोगों से भी सुझाव लिए जा रहे हैं. इसका मुख्य उद्देश्य शिमला का नाम विश्व पटल पर स्थापित करने के साथ यहां आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करना भी है.
40 हजार लोगों ने साथ मनाया था नए साल का जश्न
इससे पहले साल 2023 में जब शिमला विंटर कार्निवाल का आयोजन हुआ था, तो यहां 500 महिलाओं ने महानाटी की थी. इसके अलावा डॉग शो, लेजर शो और म्यूजिक शो के साथ फैंसी ड्रेस कंपटीशन यहां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना था. इसके अलावा अन्य राज्यों से आए कलाकारों ने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया था.
साल 2023 में क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए रिज मैदान पर 25 हजार लोग पहुंचे थे, जबकि नए साल का जश्न मनाने के लिए 40 हजार लोगों की भीड़ पर जुटी थी. इस बार भी यहां बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में बने हिमाचल भवन को HC ने कुर्क करने के दिए आदेश, इस वजह से लिया फैसला