WATCH: पहाड़ों की रानी शिमला में विंटर कार्निवल शुरू, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से की ये जरूरी अपील
Himachal Pradesh: पहाड़ों की रानी में मंगलवार को शिमला विंटर कार्निवल का आगाज हो गया. कार्निवाल के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे.
Shimla Winter Carnival: पहाड़ों की रानी में शिमला में मंगलवार से विंटर कार्निवल का आगाज हो गया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. कार्यक्रम की शुरुआत कल्चरल परेड के साथ हुई. इस परेड में हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों के रंग देखने के लिए मिले. शिमला के रिज मैदान पर एक साथ हिमाचली संस्कृति के जरिए हिमाचलियत देखने के लिए मिली. यह न सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही, बल्कि बाहरी राज्यों से आए हुए पर्यटक भी कल्चरल परेड देखकर खासे उत्साहित नजर आए. कई पर्यटकों ने यहां पहुंचकर कलाकारों के साथ नाच गाना भी किया.
शिमला में हिमाचल के 12 जिलों की सांस्कृतिक परेड
शिमला में सांस्कृतिक परेड के दौरान हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों और विभिन्न समुदायों की संस्कृति के लोग रिज मैदान पर अपनी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए. हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर, सोलन, शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के साथ अन्य समुदायों के लोगों ने इस दौरान अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए रिज मैदान पर होने वाली परेड में हिस्सा लिया. इस दौरान पर्यटकों ने हिमाचल की संस्कृति को देखा, समझा और जाना.
शिमला विंटर कार्निवाल में कल्चरल परेड, एक साथ नजर आए हिमाचलियत के रंग@ABPNews#shimla #HimachalPradesh pic.twitter.com/iCN52lG9yQ
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) December 24, 2024
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ 350 महिलाओं ने डाली महानाटी
इसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने मालरोड पर टाउन हॉल के नजदीक महानाटी का आयोजन किया. इस दौरान 350 महिलाओं ने महानाटी डाली. महानाटी की थीम DHEE (Daughter Helps in Empowering Economy) रखी गई थी.
शिमला विंटर कार्निवाल में महिलाओं ने डाली नाटी... @ABPNews#shimla #HimachalPradesh pic.twitter.com/jp0MdtvBq3
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) December 24, 2024
गौर हो कि हिमाचली में बेटी को धी कहा जाता है. 'देना है एक इनाम, जो हो बेटी के नाम' स्लोगन के साथ इस महानाटी की शुरुआत की गई. महिला एवं बाल विकास विभाग का मानना है कि बेटियां बीज की तरह होती हैं, जो फल देने वाले पेड़ की तरह अर्थव्यवस्था और समान विकास में मदद करती हैं. इस महानाटी के जरिए से बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का संदेश दिया गया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी इन महिलाओं के साथ नाटी डाली.
CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने क्या कहा?
इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस तरह के कार्निवाल और उत्सव राज्य की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करते हैं. कांग्रेस सरकार राज्य में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए दृढ़ प्रयास कर रही है, ताकि अधिक से अधिक पर्यटक प्रदेश के नैसर्गिक सौंदर्य की ओर आकर्षित हों और हिमाचल पर्यटन राज्य बन सके. उन्होंने सैलानियों से कार्निवाल और बर्फबारी का भरपूर आनंद लेने का आग्रह किया. साथ ही सभी से डस्टबिन का इस्तेमाल सुनिश्चित कर राज्य को पॉलीथिन मुक्त रखने की भी अपील की है.
इसे भी पढ़ें: शराबियों पर फिर मेहरबान दिखे CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, 'झूमने वालों को हवालात नहीं, होटल तक छोड़ें'