Shimla News: IGMC गर्ल्स हॉस्टल से गिरकर युवक की मौत, घटना के बाद छात्राओं की सुरक्षा पर उठे सवाल
IGMC Shimla Accident News: इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में एक हादसे के बाद गर्ल्स हॉस्टल की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.
Shimal News Today: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार इलाके में बने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर युवक की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार और रविवार की दरमियानी रात चौथी मंजिल से एक लड़का गिर गया. इस युवक को एंबुलेंस की मदद से इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए लाया गया था. यहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
युवक किसी से छिपकर आया था मिलने?
जानकारी के मुताबिक, गर्ल्स हॉस्टल के बाहर देर रात कुछ गिरने की जोरदार आवाज आई. इसके बाद कई छात्राओं ने हॉस्टल से बाहर निकाल कर देखा, तो एक युवक नीचे गिर पड़ा था. इसके बाद आनन- फानन में एंबुलेंस को बुलाया गया.
एम्बुलेंस से युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन सिर पर चोट लगने की वजह से युवक की मौत हो चुकी थी. युवक की पहचान 22 साल के करण पटियाल के तौर पर हुई है. करण यहीं एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ता था और पालमपुर का रहने वाला था.
आशंका जताई जा रही है कि मृतक युवक करण पटियाल यहां किसी से छिपकर मिलने आया था, लेकिन ऊंचाई पर संतुलन बिगड़ने की वजह से वहां नीचे आ गिरा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
गर्ल्स हॉस्टल की सुरक्षा पर सवालिया निशान
अब इस पूरे मामले में सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं कि आखिर युवक गर्ल्स हॉस्टल में कैसे पहुंचा? यहां की सुरक्षा-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. पुलिस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जिससे पूरी घटना का पता लगाया जा सके.
इसके अलावा पुलिस के जरिये गर्ल्स हॉस्टल में रह रही छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद सामने आने वाले तथ्यों से ही कुछ स्पष्ट तौर पर कहा जा सकेगा.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के सीएमओ डॉ. महेश ने बताया कि देर रात युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल लाया गया. इसकी मौत हो चुकी थी. युवक के सिर पर चोट लगी थी.
सीएमओ डॉ. महेश के मुताबिक, प्रथम दृष्टया सिर पर चोट लगने की वजह से ही मौत का मामला लग रहा है. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असल वजह सामने आएगी.
ये भी पढ़ें: 'हिमाचल में कर्ज कल्चर को बंद करने की जरूरत', बढ़ते लोन के बोझ के बीच CM सुक्खू का बयान