Himachal: जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा ने मांगा लोकसभा का टिकट, कहा- 'युवा जोश ही कांग्रेस को...'
Lok Sabha Election: जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीते कौशल मुंगटा ने शिमला लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस का टिकट मांगा है. उन्होंने इसके लिए शिमला स्थित राजीव भवन में आवेदन किया है.
![Himachal: जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा ने मांगा लोकसभा का टिकट, कहा- 'युवा जोश ही कांग्रेस को...' Shimla Zilla Parishad member Kaushal Mungta asked for Lok Sabha election ticket from Congress ann Himachal: जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा ने मांगा लोकसभा का टिकट, कहा- 'युवा जोश ही कांग्रेस को...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/15/5ee70658500ace079773b98f999852ce1708016544296304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए चंद हफ्तों का वक्त रह गया है. हिमाचल कांग्रेस ने चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से शिमला स्थित राजीव भवन में आवेदन करने के लिए कहा था. आज आवेदन का आखिरी दिन था. हिमाचल कांग्रेस के युवा नेता कौशल मुंगटा ने शिमला संसदीय क्षेत्र से टिकट के लिए आवेदन किया है. मुंगटा ने आज राजीव भवन पहुंचकर कार्यालय सचिव गुलाब सिंह ठाकुर को आवेदन दिया. मौजूदा वक्त में वे सरस्वती नगर से जिला परिषद सदस्य हैं और हिमाचल कांग्रेस में मीडिया पैनलिस्ट के पद पर भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
सेब बागवानों की सशक्त आवाज हैं कौशल मुंगटा
कौशल मुंगटा ने आठ साल पहले कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई से राजनीति की शुरुआत की थी. उनकी हाई स्कूल की पढ़ाई शिमला के लालपानी स्कूल से हुई, जबकि कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने सेंटर आफ एक्सीलेंस संजौली से पूरी की. एनएसयूआई के साथ जुड़ने के बाद कौशल मुंगटा युवा कांग्रेस के महासचिव और फिर बाद में कांग्रेस के मीडिया पैनलिस्ट बने. कौशल की पहचान पूरे प्रदेश में बागवानों की सशक्त आवाज के तौर पर भी है. वह शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के भी बेहद करीबी माने जाते हैं.
'टिकट मिला तो हासिल करूंगा जीत'
एबीपी न्यूज के साथ बातचीत के दौरान कौशल मुंगटा ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से वे जिला परिषद सदस्य बने हैं. जिला शिमला में इतने अधिक वोट के मार्जिन से कोई भी जिला परिषद सदस्य का चुनाव नहीं जीता. उन्होंने कहा कि वे सेब बागवानों के अधिकार के लिए लगातार सदन में भी लड़ाई लड़ते हैं. पेशे से वकील कौशल मुंगटा ने कहा कि अगर पार्टी उन पर विश्वास जताती है, तो वे उस विश्वास पर खरा उतर कर के दिखाएंगे. उन्होंने टिकट मिलने पर जीत का भी दावा किया है.
शिमला लोकसभा सीट पर लगातार हार रही कांग्रेस
कौशल मुंगटा ने कहा कि बीते तीन चुनाव से कांग्रेस के बड़े-बड़े उम्मीदवार लाखों के मार्जिन से चुनाव हार रहे हैं. साल 2019 का चुनाव भी कांग्रेस तीन लाख से ज्यादा वोट के बड़े अंतर से हारी. ऐसे में उन्होंने पार्टी को विश्वास दिलाया है कि अगर उन्हें मौका मिलता है, तो वह न केवल इस मार्जिन को काम करेंगे बल्कि जीत भी हासिल करेंगे. कौशल मुंगटा ने कहा कि वह पार्टी के छोटे से कार्यकर्ता हैं और उन्होंने पार्टी के नियमों के मुताबिक ही टिकट के लिए आवेदन कर रहे है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)