Shiv Pratap Shukla Admit In Hospital: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला (Shiv Pratap Shukla) दिल्ली (Delhi) दौरे पर हैं. इस दौरान उनकी तबीयत खराब होने की जानकारी मिली है. तबीयत खराब होने की वजह से राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को कैलाश अस्पताल (Kailash Hospital) में भर्ती कराया गया है. नोएडा के सेक्टर 27 के कैलाश अस्पताल में राज्यपाल का इलाज चल रहा है. 


रविवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने अपनी धर्म पत्नी जानकी शुक्ला के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस (Connaught  Place) में स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) में पूजा अर्चना की. इसके कुछ देर बाद उनके सीने में दर्द उठा और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया.


सामान्य टेस्ट के बाद अस्पताल से मिलेगी छुट्टी


जानकारी के मुताबिक राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. कैलाश अस्पताल के सीसीयू में राज्यपाल भर्ती हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि उनकी हालत पूरी तरह स्थिर है. रविवार देर रात करीब 9 बजे वे अस्पताल में भर्ती हुए. सामान्य टेस्ट के बाद राज्यपाल को अस्पताल से छुट्टी मिलेगी. 


शीर्ष नेताओं के साथ मिलने पहुंचे थे दिल्ली


हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल दिल्ली दौरे पर हैं. 18 फरवरी को राज्यपाल के तौर पर शपथ लेने के बाद शिव प्रताप शुक्ला दिल्ली में आला नेताओं के साथ मुलाकात करने के लिए पहुंचे हैं. इससे पहले शनिवार और रविवार को उन्होंने दिल्ली में कई शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात की.


राज्यपाल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ मुलाकात की.


Shiv Pratap Shukla Delhi Visit: PM मोदी से मिले हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, भेंट की यह खास स्मृति